दिल्ली: जल बोर्ड के बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू के लिए NDRF टीम पहुंची

नई दिल्ली, BNM News: दिल्ली के केशवपुर मंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां रविवार को एक 40-फीट गहरे बोरवेल में बच्चा गिर गया है। उसे निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि बोरवेल केशवपुर मंडी स्थित दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट के भीतर स्थित है। एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह के साथ मौके पर पहुंची है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है। बच्चे को बोरवेल से निकालने की जद्दोजहद में रस्सी डाला गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चे को नहीं निकाला जा सका है। विकासपुरी पुलिस स्टेशन के मुताबिक, “केशवपुर जल बोर्ड प्लांट के अंदर बोरवेल में एक बच्चे के गिरने के संबंध में रात के दौरान विकासपुरी पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड भी पहुंची। एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। जो बच्चा गिरा है, उसकी पहचान या अन्य जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है।
नया बोरवेल खोदकर बच्चे का किया जाएगा रेस्क्यू
एनडीआरएफ की टीम कहा जा रहा है कि बोरवेल के ही पैरलल एक और बोरवेल खोदने की तैयारी में है। बोरवेल की गहराई 40-फीट है और इसके भीतर से बच्चे के निकालना काफी कठिन हो सकता है। एनडीआरएफ की टीम को नए बोरवेल की खुदाई में लंबा समय लग सकता है।
#WATCH | Delhi: A child fell into a 40-foot-deep borewell inside the Delhi Jal Board plant near Keshopur Mandi. The NDRF team has reached the site along with Inspector-in-charge Veer Pratap Singh from NDRF. It will soon start rescue operations by digging a new borewell parallel… pic.twitter.com/CbD4GAKzR3
— ANI (@ANI) March 10, 2024
रस्सी से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश नाकाम
बोरवेल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित रूप से बच्चा गिरा है। स्थानीय लोग एनडीआरएफी की टीम को बोरवेल की शिनाख्त करा रहे हैं, जिसमें बच्चे को निकालने के लिए रस्सी भी डाला गया। हालांकि, बच्चे को रस्सी से निकालने की कोशिशें नाकाम रही। यही वजह है कि रेस्क्य टीम एक अन्य बोरवेल खोदकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करेगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन