2nd T20, IND vs SA: रिंकू और सूर्य की बल्लेबाजी नाकाम, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। 2nd T20, IND vs SA:रिंकू सिंह और सूर्य कुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद बारिश से बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया।
मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच रोका गया। इस दौरान भारत ने 19.3 ओवर तक 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम आगे नहीं खेल पाई। DLS के तहत दक्षिण अफ्रीका को 152 रन का लक्ष्य मिला और टीम ने 13.5 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह फेहलुकवायो ही हैं, जिन्होंने मैच को समाप्त किया। दक्षिण अफ्रकी ने 152 रन का लक्ष्य 15 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया। फेहलुकवायो ने चार गेंदों में 10 रन बनाए, स्टब्स ने 12 गेंदों में 14 रन बनाए। हेंड्रिक्स 27 गेंदों में 49 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मार्कराम 17 गेंदों में 30 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन प्रत्येक बल्लेबाज ने किसी न किसी रूप में योगदान दिया। विकेटों के पतन के बावजूद भारत पर दबाव बनाए रखा। साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
रिंकू ने टी-20 करियर में जड़ा अपना पहला अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी-20 मुकाबले में पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में दिख रही भारतीय टीम के लिए रिंकू सिंह एक बार फिर संकटमोचक बनकर उभरे। रिंकू (68*) ने पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की और फिर अंत के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी-20 करियर में अपना पहला अर्धशतक जड़ डाला। भारतीय पारी में जब तीन गेंद शेष थी, तब तेज वर्षा के कारण मुकाबला रोकना पड़ा और लेकिन तब तक भारत ने रिंकू की पारी की बदौलत सात विकेट पर 180 रन बना लिए थे। यह इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
भरोसेमंद रिंकू
अपना 11वां टी-20 मुकाबला खेल रहे रिंकू एक बार फिर भरोसे पर खरे उतरे। अब तक 38, 37*, 22*, 31*, 46 और 6 रन की पारी खेलने वाले रिंकू को अंत में ही बल्लेबाजी करने का अवसर मिला था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पावरप्ले खत्म होने से पहले ही उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपने इरादे जता दिए। लेकिन जब सूर्यकुमार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरे छोर पर रिंकू ने उनका पूरा साथ दिया। 11वें ओवर में इस बल्लेबाज ने अपने हाथ खोले और मार्को जेनसेन की अंतिम दो गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद फेलुकुवायो के 13वें ओवर में तीन चौके जड़ डाले। सूर्य के आउट होने के बाद भी उन्होंने रनगति धीमी नहीं होने दी। 16वें ओवर में उन्होंने एक रन के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 19वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। इनमें से एक छक्का मीडिया बाक्स की खिड़की पर लगा, जिससे वहां लगा कांच टूट गया।
गिल-यशस्वी का फ्लाप शो
भारतीय टीम प्रबंधन ने यशस्वी जायसवाल और विश्व कप के बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल की जोड़ी से ओपनिंग कराई, लेकिन ये जोड़ी प्रभाव छोड़ने में विफल रही। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ये दोनों ही बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। यशस्वी को मार्को जेनसेन ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मिलर के हाथों कैच कराया तो दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर लिजार्ड विलियम्स ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। टी-20 में सात वर्ष बाद दोनों ही भारतीय ओपनर शून्य रन पर आउट हुए हैं। इससे पहले 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध मीरपुर में रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
सूर्य की कप्तानी पारी
पावरप्ले में ओपनिंग जोड़ी को गंवाने के बाद भारतीय टीम को कप्तान से बड़ी पारी की आशा थी और सूर्य ने भी कप्तानी पारी खेलकर टीम को संकट से निकाला। सूर्य ने पहले तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। तिलक के आउट होने के बाद उन्होंने रिंकू के साथ पारी को संवारा। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पिछली पांच पारियों में उन्होंने चौथी बार 50 से ज्यादा रन बनाए। वह दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध चार अर्धशतक लगाने दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। सूर्य ने केवल नौ गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1163 गेंदों में यह कारनामा किया।