पीएम आवास योजना के लाभार्थी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली जाएंगे, प्रशासन ने दंपती को दिया फ्लाइट का टिकट

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः नई दिल्ली के लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को भव्य स्वाधीनता पर्व कार्यक्रम का आयोजित होगा। इस विशेष कार्यक्रम में आकांक्षात्मक विकास खण्डों के विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

जिसमें नीति आयोग भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को फ्लाइट टिकट निशुल्क प्रदान कर आमंत्रित किया गया है। इसी कड़ी में भदोही के औराई गांव के एक लाभार्थी दंपती को भी आमंत्रित किया गया है।

जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर सीएम फेलो डॉ. मधु शास्त्री ने आकांक्षात्मक विकासखंड औराई के ग्राम पंचायत औराई निवासी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी दंपति सुखलाल बैजनाथ यादव और उनकी पत्नी चमेला देवी को दिल्ली यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट दिया है।

बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली तक, जिला प्रशासन द्वारा यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था

सीएम फेलो ने जानकारी दी कि लाभार्थी दंपती 12 अगस्त को बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 4 दिन तक दिल्ली में राजकीय मेहमान के रूप में ठहरेंगे। 16 अगस्त को वे वापसी के लिए फ्लाइट से बाबतपुर एयरपोर्ट पर लौटेंगे। घर से बाबतपुर एयरपोर्ट और वापसी के दौरान आने-जाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

लाभार्थी दंपती ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी खुशी जाहिर की। उनके इस सम्मान से न केवल उनके परिवार को गर्व महसूस हो रहा है, बल्कि यह आकांक्षात्मक विकासखंडों के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed