Haryana News: एसीबी का दावा- घोटाला 100 करोड़ का, विभाग ने कहा- 20 करोड़ ही खर्च तो इतना बड़ा घोटाला कैसे?

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा सहकारिता विभाग में 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का खुलासा किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सहकारिता विभाग का दावा है कि फील्ड आईसीडीसी प्रोजेक्ट के तहत कुल राशि में से 20.87 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं। ऐसे में 100 करोड़ रुपये के गबन कैसे हो सकता है।
विभाग की ओर से जारी किया गया डाटा
आईसीडीसी प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा को कुल 139 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन विभाग को 61.67 करोड़ रुपये ही मिले। इसमें से 20.87 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि 41.40 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए हैं। विभाग की ओर से बाकायदा डाटा भी जारी किया गया है। इसके तहत हैफेड को 7.5 करोड़ रुपये दिए गए थे, जो अब विभाग को वापस कर दिए गए हैं। इसी प्रकार 21.5 करोड़ रुपये हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन को दिए गए, जो वापस किए जाने हैं। जबकि 9 करोड़ रुपये खजाना विभाग में जमा कराए गए हैं और 40 लाख रुपये कुल राशि का ब्याज जमा कराया गया है।
मंत्री ने भी उठाए सवाल
अभी फील्ड के कार्यालयों में तीन करोड़ रुपये राशि शेष है, जो खर्च नहीं हो सकी है। ऐसे में कुल 41.40 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं हुए हैं। इस बारे में सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जब 100 करोड़ रुपये जारी ही नहीं हुए तो इतना घोटाला कैसे हो सकता है?
जिला राशि रीलिज खर्च बैलेंस
कैथल 1015 411 33.79
कुरुक्षेत्र 1023 114 108
करनाल 1041 440 101
पानीपत 1053 368 0.62
सोनीपत 1019 317 31.80
गुरुग्राम 1014 434 30.59
कुल 6167 2087 306
नोट:- राशि लाखों में
क्या कहा एसीबी डीजी ने
हरियाणा एसीबी के डीजी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि मैं सूरजकूंड में हूं, इसलिए इस मामले में असल जानकारी लोकल स्तर पर जांच कर रहे एसीबी के एसपी ही दे सकते हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन