U19 World Cup: उदय सहारण की पारी की हो रही 2011 के विश्वकप के फाइनल में खेली गई एमएस धोनी की पारी से तुलना, जानें मैच के बाद क्या कहा

uday saharan team india

नई दिल्ली, BNM News: U19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका के बेनानी मे खेला जाने वाला सांसें थामने वाला मैच रहा। भारत ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया। टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय है। उसने लगातार छठे मैच में जीत हासिल की है। भारत नौवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत लगातार पांचवी बार फाइनल में पहुंचा है। अब भारत का सामना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

असंभव को संभव कर दिखाया

भारत ने 32 रन पर चार विकेट गिरने के बाद हार का खतरा मंडरा रहा था। यहां से असंभव को सचिन दास (96) और कप्तान उदय सहारण (81) ने संभव कर दिखाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी ने टर्निंग पॉइंट का काम किया। वास्तव में दोनों भारत की जीत के हीरो रहे। हालांकि, आखिर तक पारी खेलने के कारण उदय सहारण को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राज लिबंनी ने 3 और मुशीर खान ने दो विकेट लिए। लोगों को सचिन और उदय की साझेदारी के जरिए 2011 में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मैच में खेली गई गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धौनी की पारी की याद दिला दी। जिसमें गौतम गंभीर ने 97 रन बना कर आउट हो गए थे। लेकिन महेंद सिंह धौनी के अंत तक 91 रन की पारी खेलने के कारण मैन ऑफ द मेच चुना गया था। उस एक पारी के कारण धोनी पूरे टूर्नामेंट पर छा गए थे।

शुरू में थी पिच में उछाल और स्विंग

मैच के बाद कप्तान उदय सहारण ने कहा कि एक समय हम काफी पीछे थे। एक बात कहते रहे कि हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी है। एक पार्टनरशिप का मामला था। यह मुझे मेरे पिता से मिलता है (खेल को गहराई तक ले जाना)। जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो गेंद थोड़ी स्विंग कर रही थी और पिच पर अच्छी उछाल थी। बाद में गेंद बल्ले पर अच्छे से आने लगी। हम ड्रेसिंग रूम में मनोबल बिल्कुल भी कम नहीं होने देते। हमारा माहौल और कोच शानदार हैं। फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस मैच से नजदीकी खेल का स्वाद चखा।

आपको बता दें कि उदय सहारण के पिता डॉ. संजीव सहारण ए श्रेणी के क्रिकेट कोच हैं। डॉ. सहारण ने कहा है कि उनका सपना बहुत बड़ा क्रिकेटर बनने का था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और वो आयुर्वेद के डॉक्टर बन गए। हालांकि क्रिकेट में मुकाम नहीं मिल पाई, लेकिन उन्होंने बेटे का सपना पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

उदय और सचिन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेम्स ने कहा कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। जब हमने उनके चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। उदय और सचिन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमने पूरे टूर्नामेंट में कुछ न कुछ संघर्ष किया है। जो चीज मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है वह है कभी हार न मानना। हर एक खेल के लिए आगे आने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

इसे भी पढ़ें: उदय सहारण ने पूरा किया पापा का सपना, नाना के निधन से पहले कही थी दिल छूने वाली बात, मां ने रोते हुए सुनाई दास्ता

इसे भी पढ़ें: उदय सहारण का शतक, गेंदबाजों ने दिखाया जलवा, अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की एक और जीत

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed