Loksabha Election 2024: पोलिंग स्टेशन का नाम अपग्रेडेड स्कूल के अनुरूप करवाएं: अनुराग अग्रवाल

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Loksabha Election 2024: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने सभी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर अपग्रेड हुए स्कूलों की जानकारी लें और पोलिंग स्टेशन का नाम अपग्रेडेड स्कूल के अनुरूप करवाएं ताकि आमजन को अपने पोलिंग स्टेशन की सही जानकारी मिल सके।

पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाने चाहिए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी यहां आगामी लोकसभा के आम चुनावों के मद्देनजर पोलिंग स्टेशन, मतदान के दिन प्रबन्धन एवं मोनिटरिंग विषय पर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में जानकारी दी गई कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाने चाहिए और पोलिंग स्टेशन में प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग दरवाजे होने चाहिए, जहां पर मतदान के लिए ईवीएम व वीवीपैट रखे जाएं, वहां कोई खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा कोई भी मतदान केन्द्र दो किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर नहीं होना चाहिए। दिव्‍यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए और उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।

हर पोलिंग स्टेशन की वेबकास्टिंग होगी

 

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में प्रवेश के निकट मतदाता मागदर्शक बूथ स्थापित किए जाने चाहिए, जहां पर बीएलओ उपस्थित रहें और मतदाता को जानकारी दी जा सके। इसके अलावा पोलिंग पार्टी के पास मेडिकल किट भी उपलब्ध होनी चाहिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हर रिटर्निंग अधिकारी को अपने-अपने पोलिंग स्टेशन का चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अुनरूप प्रबंधन करना होगा। हर पोलिंग स्टेशन की वेबकास्टिंग होगी और उसकी लाइव रिकार्डिंग मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा की जाएगी, जिसकी जानकारी भारत के चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी माइक्रो ऑब्जर्वर मूवमैंट की योजना भी तैयार करें।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: चुनाव में कोई दबाव डालने की कोशिश करे तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दें मतदाता

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: आम चुनावों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जल्द सेक्टरल ऑफिसर और सुपरवाइजर पद नामित करें: अनुराग अग्रवाल

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed