Kisan Andolan 2.0: सिंघु बॉर्डर बंद, फ्लाईओवर से गुजर रहे वाहन, किसानों को रोकने की तैयारी

Singhu Border

सिंघु बॉर्डर पर की गई भारी बैरिकेडिंग।

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत। Kisan Andolan 2.0: 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने दिल्ली कूच की घोषणा की है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब और हरियाणा के किसानों को रोकने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोनीपत-दिल्ली की सीमा पर स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर संपर्क मार्ग को बंद कर दिया गया है। सड़क पर लोहे के कंटेनर रखकर उनमें मिट्टी भरी जा रही है। साथ ही भारी संख्या में लोहे और पत्थर के बैरिकेड लगा दिए गए हैं। अब दिल्ली का आवागमन सिर्फ फ्लाईओवर के ऊपर से हो रहा है। फ्लाईओवर के ऊपर भी खाली कंटेनर, पत्थर व लोहे के बैरिकेड और कंटीले तार रखे गए हैं।

दिल्ली कूच मे 18 किसान संगठन होंगे शामिल

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने दिल्ली कूच को ‘किसान आंदोलन 2.0’ का नाम दिया है। इस कूच में हरियाणा से सात, पंजाब के 10 व हिमाचल प्रदेश से एक संगठन समेत 18 किसान संगठनों के शामिल होने की बात कही जा रही है। ऐसे में कुंडली बॉर्डर क्षेत्र के लोगों की मुसीबतें फिर से बढ़ने लगी हैं।

फ्लाईओवर के ऊपर से भेजा जा रहा वाहनों को

कुंडली-सिंघु सीमा पर संपर्क मार्ग का बंद कर दिया गया है। अब फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों को भेजा जा रहा है। सोनीपत के कुंडली से दिल्ली के गांव सिंघोला तक फ्लाईओवर बना दिया गया है। ऐसे में दिल्ली की सीमा में करीब ढाई किलोमीटर अंदर भी किसानों को रोकने के व्यापक प्रबंध है। गांव सिंघोला के पास दिल्ली पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने फिर से बैरिकेडिंग, कंटीले तार, लोहे व पत्थर से रास्ता अवरूद्ध किया है। क्रेन भारी पत्थर लाकर रख रही हैं।

यह भी पढ़ेंः पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा के 15 जिले अलर्ट, लगाई गई धारा 144

यह भी पढ़ेंः  पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते ट्रैक्टरों से नहीं जाने देंगे दिल्ली: मनोहर लाल

यह भी पढ़ेंः पंजाब में किसान आंदोलन को हवा दे गए मल्लिकार्जुन खरगे, किया दिल्ली पहुंचने का आह्वान

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed