लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
लखनऊ, BNM News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। हादसे के बाद देर रात मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी की ये घटना बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की गई है।
इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे। घर के बाहर कार खड़ी करके पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही वह उतरे, उसी दौरान एक बदमाश ने उपर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने इंस्पेक्टर को कई गोलियां मारीं और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी।
जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगाः डीसीपी
डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार नाम के एक व्यक्ति को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई है। जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चला है कि मृतक सतीश कुमार प्रयागराज पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
कुछ लड़कियों पर हत्या कराने का शक
पत्नी भावना वर्मा ने सिंगार नगर में रहने वाली कुछ लड़कियों पर हत्या कराने का शक जताया। पुलिस को मौके से चार खोखे मिले है। पत्नी ने बताया कि वो और उसकी बेटी गाड़ी में सो गए थे। पति सतीश उतरे और गेट खोलने गए, तभी गोली की आवाज सुनाई दी। जैसे मैं उठी तो देखा वे जमीन पर गिरे थे और एक शख्स वहां से भाग रहा था।