UP में टूट गया सपा-कांग्रेस गठबंधन, लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका!
![](https://bharatnewmedia.com/wp-content/uploads/2024/01/akhilesh-yadav-rahul-gandhi.jpg)
समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीटें ऑफर की हैं
लखनऊ, BNM News: INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) पार्टी के बीच गठबंधन खत्म होने की जानकारी आ रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच यह खबर सामने आई है। यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत ट्रैक पर नहीं आ पा रही थी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी कांग्रेस की यात्रा से दूरी बनाई है। ज्ञात हो कि जयंत चौधरी की पार्टी रालोद पहले ही गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो चुका है। अगर सपा और कांग्रेस अलग-अलग लड़ते हैं तो इंडिया गठबंधन के लिए दोहरा झटका होगा।
तीन सीटों को लेकर फंसा पेच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ महीनों से साथ आने की सुगबुगाहट के साथ ही सीटों को लेकर भी पेंच फंसता नजर आ रहा था। दोनों दलों के नेता भी आपस में बयानबाजी कर रहे थे। अब मंगलवार को सूत्रों के हवाले से गठबंधन टूटने की खबर सामने आई है। इस पर डिंपल यादव ने कहा है कि अभी बातचीत चल रही है। अगर गठबंधन फाइनल हो जाएगा तो बताया जाएगा। अखिलेश यादव का कहना है कि सीट शेयरिंग की बात हो जाने पर ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे।
ये तीन सीटें कांग्रेस को देने से इंकार
उधर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि गठबंधन कायम है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 सीटों को लेकर बात बिगड़ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से मुरादाबाद, बिजनौर और बलिया सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने की मांग की जा रही है। लेकिन समाजवादी खेमे की तरफ से साफ इंकार कर दिया गया है।
सपा ने घोषित किए 27 उम्मीदवार
इंडिया गठबंधन की पार्टियां कांग्रेस और सपा में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई बात फाइनल नहीं हुई हैं। राहुल गांधी जहां यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची है तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रहे हैं। सोमवार को अखिलेश यादव ने 11 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम और घोषित कर दिए हैं। उससे पहले 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जिसमें डिंपल यादव, अक्षय और धर्मेंद्र यादव के नाम शामिल थे।