WPL 2024: शोभना आशा की शानदार गेंदबाजी से RCB ने हारा हुआ मैच जीता, आखिरी गेंद पर हारी यूपी वॉरियर्स की टीम
![](https://bharatnewmedia.com/wp-content/uploads/2024/02/Shobhana-Asha.jpg)
बेंगलुरु, BNM News: WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 2 रनों से हार मिली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) और सब्बीनेनी मेघना (53 रन) की सही समय पर खेली गयी अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने छह विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की 155 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ यूपी को भी आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। दीप्ति शर्मा दो ही रन बना पाईं और टीम को हार झेलनी पड़ी। मैच में शोभना आशा ने आरसीबी के लिए 5 विकेट लिए। महिला प्रीमियर लीग में किसी भारतीय महिला द्वारा लिया गया पहला पहला पांच विकेट है।
मेघना और ऋचा ने मुश्किल से निकाला
मेघना ने 44 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का जमाया, जबकि ऋचा की 37 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े थे। इन दोनों ने तब चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी, जब टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।
मेघना और ऋचा दोनों ने हालात के अनुसार समझदारी से खेलते हुए भागीदारी के लिए समय लिया, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद टीम को संकट से बाहर निकाला। इस दौरान मेघना को 20 और 22 रन पर जीवनदान भी मिला। उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाये। उनका बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ पर एक्सट्रा कवर में लगा छक्का शानदार रहा।
मेघना ने 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। ऋचा ने साइमा ठाकोर पर 14वें ओवर में 16 रन जड़ दिये और तहलिया मैकग्रा पर चौके से 31 गेंद में पचास तक पहुंच गयीं। राजेश्वरी ने इस भागीदारी का अंत किया। उनकी गेंद पर मेघना को एलिसा हीली ने स्टंप आउट किया। इन दोनों के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना (13 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। सोफी डेविने और एलिसे पैरी कोई कमाल नहीं कर सकीं।
चार ओवर में चाहिए थे सिर्फ 32 रन
यूपी की टीम ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट पर 126 रन बना लिए थे। श्वेता सेहरावात और ग्रेस हैरिस क्रीज पर सेट थीं। टीम को आखिरी चार ओवर में सिर्फ 32 रनों की जरूरत थी। लेकिन शोभना आशा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच को पलट दिया। इस ओवर में दोनों सेट बल्लेबाज श्वेता और हैरिस आउट हो गईं। यूपी के लिए दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार ने 18वें ओवर में 14 रन बना दिए। 19वें ओवर में वरेहम ने 7 गेंद पर 14 रन बनाने वाले पूनम को आउट कर दिया। आखिरी ओवर में वॉरियर्स को 11 रन चाहिए थे। दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टन स्पिनर मोलिनक्स के खिलाफ 8 रन ही बना पाईं।
यूपी वॉरियर्स की खराब शुरुआत
इससे पहले यूपी की शुरुआत खराब रही थी। टीम की कप्तान एलिसा हीली दूसरे ही ओवर में चार रन बनाकर सोफी मोलिनक्स की गेंद पर बोल्ड हो गईं। वृंदा दिनेश ने 18 रन बनाए लेकिन उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया। तहलिया मैक्ग्रा ने 18 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया। हैरिस और श्वेता ने इसके बाद तेजी से रन बनाए। दोनों के बीच 46 गेंद पर 77 रनों की साझेदारी हुई। सोभना आशा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन