Jayant Sinha: गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा

jayant sinha

नई दिल्ली, BNM News: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) से भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है. जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। भाजपा उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही चुनाव लड़ने से मना करने वाले दूसरे भाजपा सांसद हैं।  पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।

सूत्रों की मानें तो भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कई नए नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है और समझा जाता है कि कुछ अन्य मौजूदा सांसदों ने भी पार्टी से कहा है कि वे अन्य संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। आने वाले दिनों में भाजपा के कुछ और सांसद 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते हुए देखे जा सकते हैं।

गौतम गंभीर ने भी राजनीति से सन्यास लेने का किया ऐलान

दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने भी शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह क्रिकेट संबंधी अपनी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकें। गंभीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। उन्होंने कहा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं।

कई दिग्गजों का टिकट हो चुका है फाइनल, ऐलान बाकी

गौरतलब है कि  भाजपा ने अभी तक अपने उम्‍मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, बावजूद इसके पार्टी विभिन्‍न सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगा चुकी है। हालांकि सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और गृह मंत्री अमित शाह  सहित भाजपा के कई दिग्‍गज नेता किन सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे इसे लेकर पार्टी की तरफ से फैसले लिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्‍यास

यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी का कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस, कहा- भ्रामक वीडियो से छवि खराब करने की ताक में खरगे-जयराम रमेश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed