Kaithal Police: एंटी नारकोटिक सेल व चौकी रामथली पुलिस ने खरकां से नशा तस्करी करने वाले पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
नरेन्द्र सहारण, कैथल। नशा तस्करों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सेल व चौकी रामथली पुलिस द्वारा खरकां से नशा तस्करी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को काबू कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 330 ग्राम डोडा पोस्त हुआ।
पुलिस को नशा तस्करी के बारे में मिली जानकारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम दोपहर के समय गश्त दौरान रामथली अनाज मंडी के पास मौजूद थी, जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि खरकां निवासी गुरचरण डोडा पोस्त बेचने का धंधा करता है। अगर तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो आरोपी को डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे में 1 किलो 330 ग्राम डोडा पोस्त बरामद
सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेड पार्टी का गठन कर मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई के दौरान मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध गुरचरण उपरोक्त को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई तहत डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल के समक्ष ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 1 किलो 330 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज कर चौकी रामथली से मौके पर पहुंचे एएसआई सुभाष चंद्र द्वारा आरोपी गुरचरण को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी गुरचरण ने कबूल किया कि मेरा पिताजी चन्ना राम यह डोडा पोस्त खरीदकर लाता है, जिसे हम आगे महंगे दामों पर बेचते है। आगामी कार्रवाई दौरान एएसआई सुभाष चंद्र द्वारा आरोपी खरकां निवासी चन्ना राम को भी काबू कर लिया गया। दोनों आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएंगें, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन