Kaithal Police: बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वालों पर कसा शिकंजा

SP Upasana

नरेन्द्र सहारण, कैथल। जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग -अलग टीम बनाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं तथा साथ- साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों का पालन के करने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त 97 बुलेट का किया गया चालान

 

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एसपी उपासना के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर विशेष तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान फरवरी माह दौरान एसी बुलेट बाइको के 97 चालान किए गए है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने कारण अब सड़क पर साईलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने या मोडिफाईड साईलेंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट आई है, जिससे नागरिकों और कालोनी वासियों ने भी राहत की सांस ली है।

फरवरी माह में 1634 वाहनों के चालान काटा

 

प्रवक्ता ने बताया कि फरवरी माह के दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने के मामले में 35 इम्पाउंड व्हीकलों सहित कुल 1634 चालान किए गए। गत माह के दौरान पुलिस द्वारा चालको से 13 लाख 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रूप से बिना हेलमेट के 178, ओवर स्पीड के 84, रोंग साइड के 421, बिना सीट बेल्ट के 117, शराब पीकर ड्राइविंग के 6 तथा अंडर-एज का 1 चालान किया गया है। उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के हैं।

एसपी ने किया आगाह

 

एसपी उपासना ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते हैं जिससे जान माल का नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार और समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों का पालना करें। खुद की जिंदगी और अपने परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें।

 

 

You may have missed