Loksabha Election 2024: गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह की दावेदारी के बावजूद कई और नामों पर चर्चा

गाजियाबाद, BNM News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए शनिवार को बीजेपी ने गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर सहित उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 51 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जबकि प्रदेश में चर्चित गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा को होल्ड पर डाल दिया गया है। वर्तमान में रिटायर्ड जनरल वीके सिंह इस सीट से लगातार दो बार के सांसद हैं। सूत्र बताते हैं की इस सीट पर कई मजबूत दावेदार होने के कारण पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला नहीं ले पाया। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी लिस्ट में गाजियाबाद के प्रत्याशी की भी घोषणा हो जाएगी। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सरीखे बड़े नेताओं पर फैसला छोड़ा गया है।
लगातार दो बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की
वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले रिटायर्ड जनरल वीके सिंह लगातार 10 सालों से मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का मामला हो या फिर उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन, वीके सिंह ने जिस प्रकार से सफलतापूर्वक नेतृत्व किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाम लेकर उनकी तारीफ की उसके बाद उनका ग्रॉफ काफी तेजी से ऊंचा हो गया था। माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में पहली लिस्ट में गाजियाबाद से वीके सिंह का नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
उम्मीदवारी पर सहमति थी
राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम के चयन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में गाजियाबाद से वीके सिंह को टिकट देने को लेकर अधिकांश पदाधिकारी सहमत भी थे। करीब एक साल से वीके सिंह संसदीय क्षेत्र में ज्यादा समय बिता रहे थे। हाल ही में ट्रेन बुक कर 1476 लोगों को अयोध्या ले गए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि वीके सिंह ही 2024 में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।
गाजियाबाद सीट काफी सुरक्षित, इन नामों पर चर्चा
इधर पार्टी के सूत्र बताते हैं कि गाजियाबाद लोकसभा सीट बीजेपी के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है। यहां मेयर, जिला पंचायत से लेकर पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा है। यहीं कारण है कि इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए कई बड़े नेता प्रयास कर रहे थे। जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम की भी चर्चा थी। वही वीके सिंह की टिकट कटवाने के लिए कई विधायक लगे हुए थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुके थे वीके सिंह
इसकी जानकारी वीके सिंह को भी थी और वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर यहां तक कह चुके थे कि इस बारे में वह केंद्रीय नेताओं को भी बता दे चुके हैं। सभी का डॉजियर उनके पास मौजूद है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना मजबूत दावेदारों के होने के कारण गाजियाबाद की टिकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह ही अंतिम फैसला लेंगे। इसके कारण इस पर इसे होल्ड पर रखा गया है। पिछले 10 वर्षों से जिस प्रकार से वीके सिंह का कार्यकाल बेदाग रहा और 2 सालों से उनकी सक्रियता बढ़ी है, उसके बाद उनका टिकट काटना आसान नहीं होगा। पड़ोसी लोकसभा सीट गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा को तमाम विरोधों के बावजूद टिकट दी गई है।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी, राजनाथ और स्मृति ईरानी… भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी से ये 51 नाम
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति को कहा अलविदा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन