Chandigarh MC Elections: चंडीगढ़ में सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका, BJP की जीत

Chandigarh MC Election

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। पंजाब एवमं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका लगा है। यहां पर नगर निगम (Chandigarh MC Elections) के सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा (BJP) के कुलजीत संधू सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव जीत गए हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कुल सभी पार्षद और सांसद किरण खेर ने वोट डाला।

इस दौरान करीब साढ़े 11 बजे तक वोटिंग चलती रही. मेयर ने चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस दौरान भाजपा के कुलजीत सिंह संधू को कुल 19 वोट मिले और वहीं कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी को 16 वोट पड़े। शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने भाजपा को वोट किया है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी तीन वोट से चुनाव जीत गए. एक वोट अमान्य करार दिया गया। इससे पहले, वोटिंग खत्म होने के बाद दोनों पक्षों में हंगामा भी देखने को मिला।

भाजपा को मिली जीत

बता दें कि मेयर चुनाव में बवाल और धोखाधड़ी के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। यहां पर सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पक्ष में फैसला दिया था। प्राइजाइडिंग अफसर को कोर्ट ने जमकर लताड़ लगाई थी। उसके बाद अब डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव हुए। हालांकि, बीते कुछ दिन पहले, आम आदमी के पार्षद तीन भाजपा में शामिल हो गए थे। इन तीनों ने अब भाजपा को वोट डाला है और इसी कारण भाजपा की जीत हुई है। पहले कांग्रेस और आप के पास 20 पार्षद थे. लेकिन तीन के भाजपा में जाने से इनके पार्षदों की संख्या महज 17 रह गई थी. वहीं, भाजपा को अकाली, किरण खेर सहित कुल 19 वोट मिले हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed