दिल्ली कूच के लिए हरियाणा से किसान रवाना: बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस तैनात, खुफिया विभाग अलर्ट
नरेन्द्र सहारण कैथल। हरियाणा के कलायत,नरवाना, उचाना, जुलाना के रेलवे स्टेशनों से भी काफी संख्या में किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले हैं।
किसान संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक गुरनाम सिंह सहारण किया अगुवाई में कलायत रेलवे स्टेशन पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों की मांग पूरी करने के लिए भी नारेबाजी की। वीरवार सुबह कलायत नरवाना, उचाना, जुलाना के रेलवे स्टेशनों से भी काफी संख्या में किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले हैं।
इस दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह सहारण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा की जनता को वोट मांगने आए नेताओं से सवाल करने जरूरी है उन सवालों में किसानों की कुछ प्रमुख मांगे हैं। WTO के खिलाफ एमएसपी गारंटी कानून, किसान मजदूर कर्जमुक्ति लखीमपुर खीरी के कातिलों के खिलाफ केस दर्ज करने व मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजा जाए, बिजली बिल 2023 वापिस लिया जाए, हिट एंड रन कानून वापिस लिया जाए, 10000 बुढ़ापा पेंशन, 26000 रुपए कच्चे कर्मचारियों की नौकरी की जाए, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मनरेगा को कृषि के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है ,2014 के चुनाव में सरकार बनने से पहले किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने वह सभी फसलों पर एसपी लागू करने का वादा किया था। भाजपा सरकार अपनी चुनावी रणनीति में लोगों को चुनाव जीतने से पहले वादे करती घूम रही थी,परंतु इतने लंबे शासनकाल में ना तो सरकार ने किसानों की सुध ली और ना ही युवाओं को रोजगार दिया, सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन