सोनीपत हरियाणा में आज से 15वीं फेडरेशन कप नेटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन

गाजियाबाद, BNM News: नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (NSAUP) के महासचिव शिलांकुर ने बताया कि 15 वीं फेडरेशन कप नेटबॉल चैंपियनशिप महिला का आयोजन दिनांक 2 0 से 22 मार्च तक कन्या महाविद्यालय खरखोदा, सोनीपत, हरियाणा में होगा। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 19 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश महिला टीम का गाजियाबाद स्थित महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतिम चयन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित संस्था के महासचिव शिलांकुर तथा सह सचिव विभा कुमारी द्वार खिलाड़ियों तथा कोच को किट एवं ट्रैक सूट वितरित कर चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी नितिन कुमार , राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी ललित सिंह बिष्ट, करण यादव पंकज कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
20 से 22 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र की टीम हिस्सा लेंगी। इससे पहले 18 मार्च को हरियाणा प्रदेश महिला नेटबाॅल टीम का चयन कन्या काॅलेज में गया। इसमें हरियाणा प्रदेश महिला नेटबाॅल टीम के कोच आदित्य उपस्थित रहे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन