Kaithal News: बस अड्डे पर बनाया गया बेबी फीडिंग रूम, महिलाओं को होगी सुविधा
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Babyfeeding Room at Kaithal Bus Stand: परिवहन विभाग के निर्देशों के तहत बस अड्डा पर बेबी फीड रूम बनवाना अनिवार्य है। इन आदेशों के तहत अब नए बस स्टैंड पर भी रोडवेज ने प्रसूता महिलाओं के लिए बेबी फीड रूम की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके तहत बस स्टैंड पर पूछताछ केंद्र के पास ही अलग से एक कक्ष बनाया गया है। इसमें शिशुओं को दूध पिलाने वाली महिलाएं बच्चों को बेहिचक स्तनपान करवा सकती हैं। वहीं, प्रदेश के सभी पुराने और नए बन रहे बस अड्डों में फीडिंग रूम बनाए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर बच्चों को स्तनपान करवाने में असुविधा होती है। चीका में नया बस स्टैंड बनाने की लोगों की काफी पुरानी मांग है, जो जल्द पूरी हो गई है ।
यह है सराहनीय पहल
कैथल की रहने वाली सुनीता ने कहा कि कई बार महिलाओं को छोटे बच्चों के साथ बस अड्डे पर बसों का लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में भी महिलाओं को बच्चों को दूध पिलाने के लिए जगह की सुविधा मिलेगी। यह फीडिंग रूम महिला प्रतीक्षा कक्ष के तौर पर भी इस्तेमाल होंगे। जहां पीने के पानी और शौचालय की सुविधा भी होगी। यह सराहनीय पहल है।
महिलाओं को होगी सुविधा
कैथल डिपो के महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने कहा कि बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए सभी बस अड्डों पर बेबी फीडिंग रूम उपलब्ध करवाए जाने हैं। इसके तहत कैथल के नए बस अड्डा पर इसका प्रावधान कर दिया गया है। इससे महिलाओं को सुविधा होगी। क्योंकि यात्रा के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए काफी हिचकती हैं। अब कैथल के बस स्टैंड पर शिशुओं को दूध पिलाने वाली महिलाओं को यह समस्या अब नहीं होगी।