Badaun Case: बदायूं कांड में साजिद ने क्यों की दो मासूम बच्चों की हत्या, आरोपी जावेद ने बताई वजह

बदायूं, BNM News : Badaun Case: निकाह के चार वर्ष बाद भी बेऔलाद साजिद (Sajid ) दूसरे के आंगन में खुशी नहीं देख पा रहा था और इसलिए वह छोटे बच्चों और उनके मां-बाप से ईर्ष्या रखता था। जलन की इसी आग में मंगलवार को उसने बाजार से मीट काटने वाला बड़ा छुरा खरीदा और मौका देखकर मासूम आयुष और अहान की गर्दन काट दी। घटना में शामिल भाई जावेद उसकी हिंसक प्रवृत्ति के बारे में जानता था। गुरुवार को उसका पुलिस से सामना से हुआ तो जावेद (Javed )पुलिस के सामने यही सारी बातें बयान करता चला गया। उसने यह भी बताया कि साजिद दरगाह और मजारों के फेर में पड़ा हुआ था।
मैं बदायूं वाला जावेद, कहकर दूसरे आरोपी का समर्पण
इससे पहले, जावेद ने एनकाउंटर से बचने के लिए नाटकीय घटनाक्रम किया। सुबह चार बजे वह बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंचा। एक आटो वाले से ‘मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला’ की तरह कहा कि मैं जावेद हूं, बदायूं वाला…मुझे समर्पण करना है इसलिए थाने ले चलो। दूसरी ओर, आयुष-अहान के पिता विनोद ने कहा कि पुलिस की कहानी झूठी है, यदि सही राजफाश नहीं हुआ तो परिवार समेत आत्महत्या कर लेंगे। हत्याकांड से पहले और बाद में साजिद किसी से फोन पर बात कर रहा था। उसने किसी के इशारे पर हत्याकांड किया है।
साजिद अचानक हो जाता था हिंसक
गुरुवार सुबह जावेद से आठ घंटे पूछताछ के आधार पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार बताया। जावेद ने बताया कि साजिद को बचपन से दौरे पड़ते थे, जिस कारण हिंसक हो जाता था। निकाह के चार वर्ष बाद भी वह पिता नहीं बन सका तो दूसरों के बच्चों से नफरत करने लगा। साजिद की पत्नी सना के तीन बच्चे गर्भ में और एक पैदा होते ही मर गया था। इसी सनक में उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि घटना वाले दिन भी साजिद को दौरा पड़ा था, वह डाक्टर के पास भी गया था। मंगलवार को वह बाजार से मीट काटने वाला छुरा खरीदकर लाया, फिर जावेद से कहा कि विनोद के घर कुछ काम है। उस समय विनोद के घर में तीनों बच्चों के साथ सिर्फ दो महिलाएं थीं। जावेद का कहना है कि साजिद विनोद के घर गया, जबकि वह दरवाजे पर इंतजार कर रहा था। कुछ देर बाद वह खून से सना हुआ बाहर आया तब हत्या के बारे में पता चला। वहां से भागकर दोनों अलग हो गए। उसी रात साजिद एनकाउंटर में मारा गया जबकि जावेद दिल्ली चला गया। मुकदमे में दोनों को नामजद किया गया था। उसने जिस दुकान से छुरा खरीदा, उसकी पहचान भी कर ली गई है।
बालकों के पिता ने कहा, हम पर भी अंगुली उठा रही पुलिस
राजफाश से बालकों के पिता विनोद सिंह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विवेचना के नाम पर पुलिस हमारे परिवार के सदस्य पर ही अंगुली उठाने लगी है। जावेद भी हत्या में शामिल था मगर, पुलिस उसी के बयान को राजफाश का आधार बना ले रही। हत्या का असल कारण सामने आना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो परिवार समेत जान दे देंगे। विनोद की पत्नी संगीता बोलीं, जावेद भी हत्या में शामिल था, इसलिए मेरे सामने लाया जाए। उसे तड़पाकर मारा जाए। साजिद के सिर पर खून सवार था। यदि हमलोग न भागते तो सभी को मार देता।
एसएसपी बोले, अभी जावेद के बयानों का कराएंगे परीक्षण
राजफाश पर सवाल उठे तो एसएसपी ने कहा कि अभी सिर्फ जावेद के बयान आए हैं, हम उन्हें सच नहीं मान रहे। विवेचना में हर तथ्य परखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो नार्को टेस्ट और सीन रिक्रिएट भी कराएंगे। साजिद यदि बच्चों से नफरत करता था तो विनोद के घर ही क्यों घुसा, किसी अन्य को निशाना क्यों नहीं बनाया? इस पर कहा कि शायद उसे आसान टारगेट दुकान के सामने ही दिख रहा था।
कलावा बांधता था साजिद, परिवार की 10 दुकानें
साजिद व उसके स्वजन की हेयर ड्रेसिंग की 10 दुकानें हैं। घटना वाले दिन सभी दुकानें दोपहर को बंद थीं। क्षेत्रीय लोगों ने इस पर संदेह जताया कि हत्याकांड योजनाबद्ध था। साजिद कलावा बांधता था, भ्रमित करने के लिए दुकान में देवी-देवताओं के चित्र लगाए थे। पुलिस ने दुकानें बंद होने पर तर्क दिया कि मंगलवार को बाल कटवाने वाले बेहद कम लोग होते हैं, शायद इसलिए ऐसा हुआ। बताया जाता है कि दोपहर दो बजे दुकान में बैठा साजिद रोता रहा। इसके बाद हत्याकांड कर दिया।
आगे और पीछे से रेती बालकों की गर्दन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही कि साजिद ने दोनों बालकों की गर्दन आगे और पीछे से भी रेती। 15 सेमी के घाव से श्वांस नली समेत कई नसें पूरी तरह कट गईं। इसके अलावा भी आयुष पर 14 प्रहार किए, इनमें कान के पीछे भी गहरा घाव शामिल था, ताकि बचने की गुंजाइश न रहे। गला कटने के बाद वह छटपटाया होगा, इसलिए हाथ, कंधे, सीने, कलाई पर दो से सात सेमी गहरे प्रहार किए। दाएं कंधे पर इतनी तेज चाकू मारा कि हड्डी तक क्षतिग्रस्त हो गई। दायीं कलाई पर चार और पांच सेमी के दो जख्म थे, बीच की अंगुली कट गई थी। इसी तरह अहान पर नौ प्रहार किए गए। इसके बावजूद दोनों बालक बचने के संघर्ष करते रहे। फर्श और दीवार पर उनकी खून से सनी हथेलियों के निशान पाए गए थे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन