Arvind Kejriwal: ईडी की कस्टडी में सीएम केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत, खतरनाक स्तर पर पहुंचा शुगर लेवल

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ी खबर है। ईडी की कस्टडी में सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है। वहीं, डॉक्टरों का कहना शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक हो सकता है।

इससे पहले बुधवार को सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को जेल में अपने पति से मिलने गई। उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है।  वे बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं। उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना। उन्होंने कहा है मेरा शरीर जेल में है। लेकिन, आत्मा आप सबके बीच है। आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस-पास ही महसूस करोगे।

अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को करेंगे बड़ा खुलासा- सुनीता केजरीवाल

इसके अलावा सुनीता केजरीवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के कई छापों में एक पैसा भी नहीं मिला और उनके पति 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले में ‘बड़ा खुलासा’ करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।

21 मार्च को हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को हिरासत में लिया था। केजरीवाल की गिरफ्तारी आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में हुई। अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा है।

यह भी पढ़ेंः सुनीता केजरीवाल बोलीं- छापे में न पैसा मिला, न सबूत; सीएम 28 मार्च को कोर्ट में करेंगे खुलासा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed