वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता को लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा-अंतिम सांस तक खत्म नहीं होगा रिश्ता
लखनऊ, बीएनएम न्यूज: पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भाजपा से टिकट कटने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के नाम भावनात्मक चिट्ठी लिखी है। वरुण गांधी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट इस चिट्ठी में उनके पहली बार पीलीभीत आने से लेकर सांसद बनने तक इस क्षेत्र की जनता से जुड़ाव का जिक्र है तो भविष्य को लेकर संदेश भी। उन्होंने अपने पत्र में यह साफ कहा है कि राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूं कि यह कार्य हमेशा करता रहूं, भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े। वरुण गांधी ने चिट्ठी की शुरुआत में ही लिखा है कि आज जब यह पत्र लिख रहा हूं तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है।
प्रणाम पीलीभीत 🙏 pic.twitter.com/D6T3uDUU6o
— Varun Gandhi (@varungandhi80) March 28, 2024
बचपन की याद को किया साझा
आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं, तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। उन्होंने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए लिखा, मुझे वो तीन साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है, जो अपनी मां की अंगुली पकड़कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था, उसे कहां पता था कि एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे।