Jaunpur: बरसठी में पैरामिलिट्री और पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

WhatsApp Image 2024-03-28 at 5.18.15 PM (1)

जौनपुर बीएनएम न्यूज़: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरसठी पुलिस एवं पैरामीलिट्री के जवानों ने बाजार एवं गांव में फ्लैग मार्च कर जनता को शांतिपूर्ण चुनाव पर भरोसा दिया है बृहस्पतिवार 28 मार्च को पैरामिलिट्री वह बरसठी पुलिस के जवानों ने बारीगांव मियां चक बरसठी आदि स्थानो पर फ्लैग मार्च कर जनता को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिया है वही जनता से निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने की अपील की|

 

 

 

 

 

 

 

 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए जवानों ने ग्रामीण अंचलों में भ्रमण किया इस दौरान पैरामिलिट्री वह पुलिस के जवानों ने कहा कि चुनाव में आचार संहिता की पूर्ण रूप से पालन किया जाए किसी भी प्रत्याशी के दबाव और प्रलोभन में वोट ना करें कहीं भी चुनाव में प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए कोई प्रत्याशी या कार्यकर्ता दबाव बनाता है तो इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को तुरंत दें पैरामीट्री और पुलिस के जवानों को एक साथ फ्लैग मार्च के दौरान अराजक तत्वों में खलबली मच गई दूर-दूर तक अराजक तत्व नजर नहीं आए ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध मिलता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अवसर पर थाना प्रभारी राम सरीख गौतम ने बताया कि बरसठी थाना क्षेत्र में कुल 12 बूथ बनाये गये हैं, जिनमे 6 क्रिटिकल है और 6 बर्नबुल है।

चिन्हित किए गए क्रिटिकल बूथों पर पुलिस के आलाधिकारी समेत अर्धसैनिक बलों की फोर्स भी गांव में राउंड करेंगी, ताकि राजकतत्वो को यह संदेश दिया जा सके कि पुलिश और जवान चुनाव शांति रूप से कराने के लिए तैयार है, साथ मे गैंगेस्टर, जिलाबदर,और हिस्ट्रीशीटर के घरों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ कड़ा बर्ताव करें, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।

यह भी पढ़ेंः मैनपुरी में जेठानी को चुनौती देंगी मुलायम की छोटी बहू अपर्णा? जानिए क्‍या बोलीं डिंपल यादव

 यह भी पढ़ेंः  पूर्व सांसद धनंजय सिंह की सजा पर उनकी पत्नी श्रीकला की मार्मिक अपील, जानें- सोशल मीडिया पर क्या लिखा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed