Lok Sabha Election: यूपी में पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ किया गठबंधन, सपा की बढ़ेगी मुश्किलें

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए अब एक नई मुश्किल खड़ी हो सकती है। पल्लवी पटेल ने सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की मानो पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन किया है। इससे साफ है कि पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव के ‘पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक’ अभियान का जवाब ‘पिछड़ा, दलित और मुस्लिम’ को एक मंच पर लाकर देंगी। पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। पल्लवी पटेल और ओवैसी के बीच इसको लेकर मीटिंग भी हुई है। दोनों नेताओं की तस्वीर भी सामने आई। पल्लवी पटेल के साथ उनके पति पंकज निरंजन भी मौजूद रहे।

दावे की तीनों सीटों पर बीजेपी की हुई थी जीत

इस गठबंधन की वजह से अखिलेश यादव के लिए ईस्टर्न यूपी में मुश्किलें हो सकती है, जहां फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटों पर उनकी (पल्लवी पटेल की पार्टी की) अच्छी पकड़ मानी जाती है। हालांकि, पिछले चुनाव में इन तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और तीनों ही सीटों पर सपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे। अपना दल (के) ने 2022 के विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था। हालांकि, पल्लवी पटेल ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 7,337 वोटों से हराया था।

लखनऊ में ओवैसी-पल्लवी पटेल की पीसी

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले पल्लवी पटेल ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी। आज इस गठबंधन को आखिरी रूप देने ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं। 2024 का लोकसभा चुनाव पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के साथ ही मिलकर लड़ना चाहती थीं। वह फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटों की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन माना जाता है कि अखिलेश यादव ने मिर्जापुर सीट पर उम्मीदवार उतारकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था। आज दोपहर 2 बजे लखनऊ स्थित क्लार्क होटल में पल्लवी पटेल और ओवैसी एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां संभावित रूप से वे सीट बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं।

नए मोर्चे की 80 सीट पर लड़ने की तैयारी 

अपना दल (के) नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर पल्लवी पटेल की अगुवाई में एक बड़ी बैठक हुई है. जिसमें फैसला लिया गया है कि पल्लवी पटेल अपनी पार्टी और अन्य पांच दलों के साथ उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोपहर तकरीबन 2:30 बजे खुद पल्लवी पटेल भागीदारी संकल्प मोर्चा के नाम से नए गठबंधन का एलान कर सकती हैं। इसके अलावा इस बात पर भी लगभग फाइनल मुहर लग चुकी है कि पल्लवी पटेल फूलपुर से चुनाव लड़ेंगी और उनकी मां कृष्णा पटेल मिर्जापुर से इस बार लोकसभा लड़ेंगी। पार्टी का मानना है कि यह असल मायने में PDA का साथ होगा और इस नए मोर्चे का गठन प्रमुख तौर पर पिछड़ा दलित अल्पसंख्यकों (PDA) के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ेंः विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली; इन 5 मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः आज मेरठ में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, पश्चिम से चढ़ेगा सियासी पारा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed