Bihar Board Result : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में इस बार 82.91 प्रतिशत छात्र पास, यहां चेक करें रिजल्ट

पटना,बीएनएम न्यूज: नई दिल्ली: Bihar Board 10th Result 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को दोपहर डेढ़ बजे मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि पूरे देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार परीक्षा में शामिल हुए 16.91 परीक्षार्थियों में से 13 लाख 79 हजार 542 छात्र पास हुए। इसमें 6.99 लाख छात्राएं हैं।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशो ने बताया कि इस बार कुल रिजल्ट 82.99 प्रतिशत रहा। बिहार बोर्ड ने इस बार अधिकतम प्राप्तांक वाले शीर्ष पांच की सूची बनाकर जारी की है। इसमें 489 नंबर हासिल कर पूर्णिया के जिला स्कूल के छात्र शिवांकु कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। इन्हें लैपटॉप के साथ एक लाख रुपये की नगद राशि दी जाएगी। वहीं दूसरे स्थान पर वी हाई स्कूल मोबाजितपुर नॉर्थ समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे। इन्हें 488 नंबर मिले। इन्हें लैपटॉप के साथ 75 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी।

टॉप टेन में 51 स्टूडेंट, समस्तीपुर के आदर्श दूसरे स्थान पर

बिहार बोर्ड ने जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल हैं। ‘अमर उजाला’ में जैसा बताया था कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भी इस बार टॉपर होगा, रिजल्ट वही आया है। तीसरे स्थान पर चार परीक्षार्थी रहे हैं। इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के आदित्य कुमार न्यू अपग्रेडेड हाई स्कूल सिद्धपुर शाही लदनिया मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, उच्च माध्यमिक विद्यालय हस्सेपुर एकमा सरण की पलक कुमारी और एसएमटी हाई स्कूल वैशाली की साजिया परवीन का नाम है।

साढ़े चार लाख से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता पाई

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 10वीं की परीक्षा में चार लाख 52 हजार 302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता पाई है। वहीं पांच लाख 24 हजार 965 छात्र सेकेंड डिवीजन में पास हुए। वहीं तीन लाख 80 हजार 732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में पास हुए। 

 शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आई है, आईटी टूल्स विकसित किए गए

आनंद किशोर ने कहा कि विगत वर्षों में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। शिक्षकों की बड़े पैमाने में नियुक्ति से शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आई है। पिछले कई वर्षों से कई नए सॉप्टवेयर और आईटी टूल्स बिहार बोर्ड द्वारा विकसित किए गए हैं। टॉपर वैरिफिकेशन में इन एडवांड तकनीक का उपयोग किया जाता है।

यहां चेक करें रिजल्ट

छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों का कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक का सभी पेपर कुल 100 अंकों के लिए होता है। एक या दो विषय में 33 फीसदी से कम अंक लाने वाले छात्रों को पास होने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम देना होता है। हालांकि दो से अधिक विषय में कम अंक लाने वाले छात्रों को पूरे साल की पढ़ाई दोबारा से करनी होती है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच राज्य भर के विभिन्न जिलों में आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक लड़के और लड़कियों ने भाग लिया था। पिछले हफ्ते बोर्ड ने बीएसईबी 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check BSEB Matric Result 2024

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘BSEB Matric Result 2024 Link’ पर (एक्विट होने पर) क्लिक करें।
  • अब स्टूडेंट अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सहेंजे।

यह भी पढ़ेंः बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, कुल 87.21 पर्सेंट पास, यहां चेक करें रिजल्ट

यह भी पढ़ेंः  बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक की आशंका, हजारी बाग में 300 परीक्षार्थी हिरासत में

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed