Sanjay Singh: जेल से निकलते ही संजय सिंह बोले, यह जश्न का वक्त नहीं, जंग का वक्त है

नई दिल्ली, BNM News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) बुधवार देर शाम जमानत पर जेल से रिहा हो गए। वो जेल से सीधे आम आदमी पार्टी मुख्यालय (Aam Aadmi Party Office) पहुंचे और यहां मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों से मुलाकात की। संजय सिंह को अपने बीच पाकर समर्थकों ने शेर आया-शेर आया के नारे लगाए। जोश से भरे समर्थकों को संजय सिंह ने संबोधित किया।
संघर्ष के लिए तैयार हो जाओ, जमकर लड़ेंगे और जीतेंगे
उन्होंने कहा कि समर्थकों के धैर्य और समर्थन को नमन करता हूं, कहा कि जेल से छूटने के बाद मैं अपने काम में लग गया हूं। जश्न का वक्त नहीं है, जंग का वक्त है। संघर्ष के लिए तैयार हो जाओ, जमकर लड़ेंगे और जीतेंगे। हमारे परिवार के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। जब तक वो जेल में रहेंगे, हम दोगुना मेहनत करेंगे और जेल का जवाब वोट से देंगे। इससे पहले उन्होंने तिहाड़ जेल की गेट पर ही कार की छत से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर जाकर मिले।
किसी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं
पार्टी मुख्यालय में संजय सिंह ने कहा कि आज इस आम आदमी पार्टी के कार्यालय से देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज सुनाई दे रही है, तो मैं उन्हें बताना चाह रहा हूं कि यह आम आदमी पार्टी है। हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए हैं, तुम्हारे किसी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं। तुम आम आदमी पार्टी को बर्बाद करना चाहते हो, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल में भेज दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में भेज दिया। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का गुनाह केवल यह है कि वो दिल्ली की दो करोड़ जनता को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, मुफ्त में पानी, माताओं बहनों को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद और बसों में फ्री यात्रा देना चाहते हैं।
हमारे विधायकों को तोड़ना चाहते हो
उन्होंने कहा कि तुम हिन्दुस्तान की सबसे बेहतरीन अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराना चाहते हो, हमारे विधायकों को तोड़ना चाहते हो। तुम आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करोगे। संजय सिंह ने कहा कि भाजपाई कहते हैं कि चिट्ठी कैसे लिखेंगे। कहा कि मैं छह महीना जेल में रह कर आया हूं। जेल मैनुअल में लिखा है कि कोई भी व्यक्ति जेल में रह कर असीमित चिट्ठियां लिख सकता है। कहा कि भाजपाई हम लोगों को जेल भेज कर सारे कानून पढ़वा दे रहे हैं।
Tag-Sanjay Singh, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन