Sharmila Tagore In Miranda House: कई बार आत्मकथा लिखने की कोशिश की, पर नहीं लिख पाई: शर्मिला टैगोर

नई दिल्ली, BNM News: Sharmila Tagore In Miranda House: मैंने कई बार अपनी आत्मकथा लिखने के बारे में सोचा, लेकिन उसका प्लाट दिमाग में नहीं आया। यह विचार अधूरा ही रह गया। यह बात फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कही। वे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मिरांडा कालेज की प्राचार्य प्रो. बिजयलक्ष्मी नंदा और संगीत मिश्रा की लिखित पुस्तक “थर्टी-वन पैंडेमिक लेटर्स ऑफ लॉस एंड लव,” (Thirty One Pandemic Letters of Loss and Love) के विमोचन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि वक्ताओं के साथ एक पैनल चर्चा हुई जिसमें लेखिका व डीयू के अंग्रेजी विभाग की पूर्व प्रोफेसर मालाश्री लाल, डीयू की सामाजिक कार्य विभाग की प्रो. नीरा अग्निमित्रा शामिल रहीं।
दो महिलाओं के घावों को भरने की कहानी
चर्चा की अध्यक्षता मिरांडा हाउस कालेज की चेयरमैन प्रो. रजनी अब्बी ने की। मालाश्रीलाल ने कहा कि यह पुस्तक दोस्ती की स्थायी ताकत और कोविड महामारी के दौरान अलग-थलग पड़ी दो महिलाओं के घावों को भरने की कहानी कहती है। प्रो. रजनी अब्बी ने कहा कि बीमारी से निपटने के लिए बेहतर सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता ने कई लोगों के लिए अलगाव और चिंता पैदा कर दी। महिलाओं का जीवन दूसरों की तुलना में कहीं अधिक प्रभावित हुआ। अपने घरों की सीमित जगहों में वे भावनात्मक और शारीरिक समर्थन का प्राथमिक स्रोत बन गए। अधिकांश मध्यवर्गीय घरों को कार्यस्थलों में बदल दिया गया, जहां महिलाओं सहित परिवार के सदस्य आनलाइन काम कर रहे थे। ऐसे में लंबे समय से दोस्त रहीं बिजयलक्ष्मी नंदा और संगीता मिश्रा ने इस कठिन समय के दौरान अपना हौसला बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को ईमेल के जरिए पत्र लिखना शुरू किया और यह पुस्तक सामने आई।
Tag- Sharmila Tagore In Miranda House, DU News, Delhi University, Miranda House
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन