Akhilesh Yadav in Ghazipur: मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव, योगी सरकार पर लगाए कई आरोप

गाजीपुर, बीएनएम न्यूज : Akhilesh Yadav in Ghazipur: सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की हुई मौत को लेकर सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने मुख्तार की मौत की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी रहे विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी की बीते फरवरी में जेल में हुई मौत से कर दी। कहा कि सरकार पर भरोसा नहीं है कि मुख्तार की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच से ही परिवार को न्याय मिलेगा।

सरकार पर कई सवाल खड़े करती है बांदा जेल की घटना

अखिलेश रविवार को मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पहुंचे और स्वजन से मिलकर शोक संवेदना जताई। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बांदा जेल की घटना सरकार पर कई सवाल खड़े करती है। मुख्तार ने जहर देने की शिकायत करते हुए अपनी जान को खतरा बताया था। जेल में जो हुआ, सरकार के पास उसका कोई जवाब नहीं है। यह घटना स्तब्ध करने वाली है। हिरासत में मौत के मामले में यह सरकार औरों से आगे जाना चाहती है। न्याय देना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन यहां न अधिकारी सुनते हैं और न सरकार। महंगाई, बेरोजगारी, पेपरलीक, किसानों के सामने संकट आदि समस्याओं से ध्यान हटाने और राजनीतिक लाभ के लिए सरकार ऐसी घटनाएं करा रही है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि सीएम व डिप्टी सीएम को अपनी भाषा मर्यादा के दायरे में रखनी चाहिए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भाषा बता रही कि उनसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है। पिछले साल बलिया में सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग होकर व्यापारी के फेसबुक लाइव होकर जान दे देने की घटना का जिक्र करते हुए भी सरकार को घेरा।

अखिलेश ने मुख्तार को बताया जनता का सेवक

अखिलेश ने सजायाफ्ता मुख्तार अंसारी के बारे में कहा कि वह वैसे बिल्कुल नहीं थे, जैसी उनकी छवि बना दी गई। मुख्तार अंसारी जनता के सेवक रहे हैं। वह जेल में रहते हुए विधायक चुने गए। जनता ने उन्हें पांच बार विधायक बनाया। इसका मतलब है कि वह व उनका परिवार जनता के दुख-दर्द में शामिल रहे। यही इसका नतीजा रहा है कि जनाजे में इतनी अधिक भीड़ उमड़ी।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बच्चा चौर गिरोह का पर्दाफाश, जानें- कैसे करते थे मासूमों का सौदा; क्या लगती थी इनकी कीमत

Tag-Akhilesh Yadav in Ghazipur, Ghazipur News, Mukhtar Ansari, UP government, Yogi Government

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed