Kaithal News: जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, शुरू नहीं हो पा रहा आईसीयू

नरेन्द्र सहारण कैथल। Kaithal News: जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) शुरू नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में आईसीयू का निर्माण कार्य तो पूरा हो चुका है, लेकिन चिकित्सकों की कमी के चलते विभाग ने अभी इसे अपने अधीन नहीं लिया है। वहीं, अस्पताल में पहले से ही आक्सीजन प्लांट खराब पड़ा है। एक हजार की क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट किसी भी काम इस समय नहीं आ पा रहा है।  आपको बता दें कि अस्पताल में 30 बेड का आईसीयू बनाया गया है। इसमें बच्चों के लिए भी अलग से बेड लगाए गए हैं। परंतु यह आईसीयू विशेषज्ञ न होने से अभी शुरू नहीं हो पाएगा।

आईसीयू शुरू होने से मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

जिला नागरिक अस्पताल में आईसीयू शुरू होने से बेहतर सुविधाएं मिल पाएगी। इससे मरीजों को आपात स्थिति में रोहतक या चंडीगढ़ पीजीआई नहीं ले जाना पड़ेगा। क्योंकि यदि यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे तो वह समय पर ही मरीजों को बेहतर ढंग से इलाज कर पाएंगे। इस आईसीयू विभाग की ओर से पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की जाएगी।

अस्पताल में है डॉक्टरों की कमी, कई मशीनें भी खराब

 

अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। इस कारण इलाज को लेकर मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल में स्वीकृत पद 56 हैं, लेकिन मात्र 16 चिकित्सक ही कार्यरत हैं। वहीं, गायिनी वार्ड में भी चिकित्सकों की कमी खल रही है। चिकित्सक कम होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए दिक्कत आ रही है। अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को 25 से 30 दिन का इंतजार करना पड़ता है।

इसी प्रकार कई सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बिना चिकित्सकों के चल रहे हैं। डिप्टी सिविल सर्जन, एमओ के भी काफी पद रिक्त पड़े हैं। वहीं अल्ट्रासाउंड केंद्र में एक मशीन, लिथोट्रिप्सी मशीन पूरी तरह से खराब हो चुकी है। गौरतलब है कि अस्पताल में प्रतिदिन 1500 से अधिक की ओपीडी होती है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पाई

 

कैथल के जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन मांडले ने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल में इस समय इंटेसिव केयर यूनिट (आइसीयू) बनकर तो तैयार हो चुका है, लेकिन यहां पर अभी तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस कारण अभी यह आईसीयू शुरू नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि यहां पर जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए जाएंगे। इसके बाद यहां पर आइसीयू को शुरू कर दिया जाएगा।

 

Tag- Haryana News, Kaithal News: Shortage of doctors, Kaithal District Civil Hospital

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed