महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री बोले, बच्चों के इलाज और आवाजाही का सारा खर्च उठाएगी सरकार

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम : Mahendragarh School Bus Accident: महेंद्रगढ़ के स्कूल बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो विद्यार्थी गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में भर्ती हैं। विद्यार्थियों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों के इलाज के संबंध में पूरी जानकारी हासिल की। साथ ही घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए स्वजन को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। इलाज से लेकर आवाजाही का खर्चा उठाएगी। उन्होंने सीएमओ डा. विरेंद्र यादव को भी निर्देश दिए कि वह स्वयं स्वजन के संपर्क में रहें और हरसंभव मदद करें।
सीएमओ को दिए स्वजन के संपर्क में रहकर सहायता मुहैया कराने के निर्देश
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री करीब साढ़े सात बजे आर्टेमिस अस्पताल पहुंचे, जहां वह सीधे आइसीयू वार्ड में गए। सबसे पहले उन्होंने छात्र प्रियांश का हाल जाना। इस दौरान डाक्टरों ने बताया कि मल्टीपल डिस्क फ्रैक्चर है। बताया कि इंप्लाटबल कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिकेटर (आइसीडी) डाली गई है। उन्होंने प्रियांश के पिता राजकुमार ने बातचीत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री छात्रा सपना से मिलने पहुंचे। डाक्टरों ने बताया कि सपना को हेड इंजरी हुई है। हालांकि स्थिति में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वजन को सिविल सर्जन का नंबर मुहैया कराया। कहा कि यह घटना निंदनीय है। सरकार स्वजन के साथ है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 48 घंटे बाद विद्यार्थियों के स्थिति में सुधार के संबंध में बताया जा सकता है। फिलहाल तो डाक्टर उनके बेहतर इलाज में जुटे हैं। इस दौरान प्रियांश ने पिता राजकुमार ने बताया कि सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है, जबकि सपना 11वीं की छात्रा है।
प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों का लगा रहा आना-जाना
उधर, हादसे में घायल बच्चों को रेवाड़ी के निजी अस्पताल में बच्चों को दाखिल कराने की सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन और नेताओं को मिली तो मौके पर पहुंचे। पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं का आना-जाना लगा रहा। प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी पहुंचे और उन्होंने भी घायल बच्चों से बातचीत की। शाम के समय प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने अस्पताल में पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य जाना, साथ ही अस्पताल प्रशासन को कड़ी निगरानी में बच्चों की देखभाल के निर्देश दिए हैं।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का दिया आश्वासन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कनीना के उन्हाणी के समीप स्कूल बस दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राव ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से हर संभव सहायता उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात कर घायल बच्चों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं। राव ने घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
Tag-Health Minister Kamal Gupta, Mahendragarh school bus accident, Haryana government