Gurugram News: ठगी का नया तरीका! पहले ऑनलाइन ऐप के जरिए लोन दिया, नहीं चुकाने पर अश्लील फोटो डालकर किया ब्लैकमेल; 9 गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurugram Cyber Crime: ऑनलाइन फ्राड करने वालों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। पहले ऑनलाइन ऐप से लोगों को लोन दिया जाता है। उसके बाद उसे न चुका पाने पर पीड़ित की फोटो अश्लील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दी जाती है। गुरुग्राम के साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने ऐसे ही वसूली करने वाले ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना पश्चिम पुलिस ने गिरोह के नौ ठगों को उद्योग विहार से गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपित सिरसा, एक दिल्ली, एक गुरुग्राम, दो बिहार, दो उत्तर प्रदेश, एक राजस्थान और एक झारखंड के रहने वाले है।
महिला को दे रहे थे धमकी, थाने में दी शिकायत
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि एक महिला ने तीन अप्रैल को शिकायत दी थी कि उसने ऑनलाइन एप फिनसारा से तीन हजार रुपये का लोन लिया था। लोन समय पर न भर पाने के कारण लोन एप चलाने वाले लोगों ने फेसबुक पर इसकी अश्लील तस्वीर डालकर तथा वाट्सएप पर बार-बार आपत्तिजनक फोटो डालकर परेशान करना शुरू किया। उसके बाद पैसे तुंरत नहीं देने पर परिवार के सदस्यों को भी फोटो भेजने की धमकी दी। इस मामले में थाना पुलिस ने बुधवार रात नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन ठगों की पहचान सिरसा निवासी गौरव वाधवा, दिल्ली के द्वारका निवासी राहुल जैन, गुरुग्राम के सेक्टर 54 निवासी रोहन पलहा, बिहार के दरभंगा निवासी रोहित, छपरा निवासी विवेक, उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी बृजेंद्र सिंह, आजमगढ़ निवासी अवनीश गिरी, राजस्थान के अलवर निवासी पवन कुमार और झारखंड के धनबाद निवासी शिशु कुमार के रूप में की गई।
ठगी के लिए बना रखा था पूरा गिरोह
जानकारी के अनुसार, रोहन, गौरव और राहुल एप फिनसारा के मालिक हैं। उद्योग विहार में इन्होंने कार्यालय बना रखा था। इसमें रोहित कुमार मैनेजर, बृजेंद्र सिंह व पवन कुमार टीम लीडर तथा अवनीश गिरी, शिशु कुमार व रितेश रिकवरी एजेंट हैं। इन्होंने लोन रिकवरी के लिए अन्य लोग रखे हुए हैं जो लोन न चुकाने पर पीड़ित की फोटो मार्फ कर उसको इंटरनेट मीडिया व उसके परिवार वालों के पास भेजने की धमकी देकर वसूली करते हैं। इसके लिए टीम लीडर्स को 25 हजार रुपये महीना तथा रिकवरी एजेंट को 14 हजार रुपये महीना मिलता है। आरोपितों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Tag- Haryana News, Haryana Police, Gurugram Cyber Crime, extorting money, obscene photos circulating