यमुनानगर में हादसा: बाइक सवार युवक ने स्कूल के ऑटो को मारी टक्कर, पलटने से छात्रा की मौत

नरेंद्र सहारण, यमुनानगर। School Auto Accident: महेंद्रगढ़ के कनीना के बाद यमुनानगर में भी बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा यमुनानगर के कमानी चौक पर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में हुआ है। जब स्कूली बच्चों से भरा ऑटो कमानी चौक पर पहुंचा तभी जोमेटो के डिलीवरी ब्वाय गलत दिशा से आकर उससे टकरा गया जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 6 विद्यार्थी घायल हुए थे। इनमें से 8 साल की बच्ची हिमानी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत बताई जा रही है।

रेड लाइट को जंप कर गलत साइड से आ गया था युवक

हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए। आठ साल की छात्रा हिमानी ऑटो के नीचे दब गई। उसके सिर और नाक से काफी खून बह गया। लोगों ने पहले ऑटो को सीधा किया, उसके बाद बच्ची को ऑटो के नीचे से निकाला। गंभीर रूप से घायल बच्ची को शहर के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है जोमेटो वाला युवक रेड लाइट को जंप कर गलत साइड से आ गया था, इसी दौरान हादसा हुआ।

अस्पताल से निकलते वक्त बच्चे बोले…थैंक्यू डाक्टर अंकल

 

उधर, महेंद्रगढ़ जिले के उन्हाणी गांव में हुए स्कूल बस हादसे में घायल सभी 11 बच्चों को उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने की खुशी बच्चों में झलक रही थी, लेकिन चार दिन भी बच्चे हादसे को भूल नहीं पाए हैं। हालांकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिजनों के साथ घर लौटते समय वक्त बच्चों ने अस्पताल के डाक्टर से कहां थैंक्यू अंकल। हादसे में घायल 35 में से 11 बच्चों को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें पांच बच्चों को शुक्रवार को छुटटी दे दी गई थी। बाकी छह बच्चों को रविवार को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बच्चों ने अस्पताल से बाहर निकलते वक्त मोबाइल से सेल्फी भी ली।

12 बच्चों को रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया

 

11 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिले के गांव उन्हाणी में एक प्राइवेट स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें छह बच्चों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल करीब 35 बच्चों में से 12 बच्चों को रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम रेफर कर दिया गया था। जबकि 11 बच्चों का यहीं पर उपचार किया गया था। हालांकि इन बच्चों में से भी कई की हालत गंभीर थी, लेकिन अस्पताल डाक्टरों ने भी बच्चों के उपचार के लिए काफी गंभीरता दिखाई।

हादसे को याद करके बच्चों की कांप जाती है रूह

अस्पताल से छुटटी मिलने के बाद सभी छात्र खुश दिखाई दे रहे थे। हादसे को याद करके बच्चों के चेहरों पर मायूसी छा गई। विद्यार्थी तनिष्क, बबीता, पियूश, भूमिक, दिव्या व यशवीर ने बताया कि 11 अप्रैल को हुए हादसे भूल पाना आसान नहीं है। हादसे को याद करते हैं तो उनकी रूह कांप जाती है। हादसा बेहद खौफनाक था। छात्रों ने बताया कि इस हादसे में उन्होंने अपने कई साथियों को खोया है।

चालक की गलती से बुझे घर के चिराग

बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह 11 अप्रैल को भी बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। उस दिन चालक ने शराब पी हुई थी। बच्चों ने विरोध भी किया था, लेकिन चालक की गलती ने बस में सवार बच्चों की जिंदगी को दांव पर लगा दी। हादसे में साथ खेलने वाले उनके छह साथी बिछुड़ गए।

Tag- Haryana News, Yamunanagar Accident,  school auto Accident

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed