KKR vs RR: चोट से उबरते ही जोस बटलर ने दिया कोलकाता नाइटराइडर्स को जख्म, सुनील नारायण की तूफानी पारी भी रही नाकाम

कोलकाता, बीएनएम न्यूज : KKR vs RR: इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर क्रीज पर हों तो कुछ भी मुमकिन है। चोट से उबरते ही बटलर ने कोलकाता को जख्म देकर यह फिर साबित कर दिया। बटलर के शानदार शतक के बूते राजस्थान रायल्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को उसी के मैदान ईडन गार्डेंस स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 223 रन बनाए। 224 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने जोश के बूते मैच की आखिरी गेंद पर साध लिया।

बटलर का जवाब नहीं

 

बटलर राजस्थान के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, उन्होंने फिर से बता दिया है। उन्होंने क्रिस गेल (छह) को पीछे छोड़ते हुए आइपीएल में अपना सातवां शतक ठोक डाला। अब वे सिर्फ बेंगलुरू के विराट कोहली (आठ) से पीछे हैं। बटलर ने 60 गेंदों पर अविजित 107 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल रहे। चोटिल होने से पहले बटलर ने बेंगलुरु के विरुद्ध 58 गेंदों पर अविजित 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में विराट ने भी शतक लगाया था। रियान पराग (34) व रोवमैन पोवेल (26) ने भी राजस्थान के लिए छोटी मगर उपयोगी पारियां खेलीं। राजस्थान की सात मैचों में यह छठी जीत है, जिसके साथ वह अंक तालिका में पहले स्थान पर कायम है।

कोलकाता को मिला नया जयसूर्या

हार के बावजूद सुनील नारायण के हरफनमौला प्रदर्शन की तारीफ तो करनी ही पड़ेगी, जिन्होंने पहले आइपीएल में अपना पहला शतक लगाया, फिर दो विकेट चटकाए। सुनील नारायण को कोलकाता का सनथ जयसूर्या कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने 90 के दशक के जयसूर्या की याद दिला दी है। जिस तरह जयसूर्या एकाएक स्पिनर से विस्फोटक आरंभिक बल्लेबाज में बदल गए थे, सुनील नारायण भी उन्हीं के नक्शेकदम पर हैं। अंतर बस इतना है कि सनथ को श्रीलंका के तत्कालीन कोच डेव व्हाटमोर ने जयसूर्या बनाया था और सुनील को टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने। नारायण ने राजस्थान के विरुद्ध महज 56 गेंदों पर 109 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 13 चौके और छह छक्के शामिल रहे। आइपीएल के 168 मैचों में यह उनका पहला शतक है। इससे पहले वे पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।

नारायण ने पहले 50 रन 30 गेंदों पर बनाए तो बाद के 50 रन सिर्फ 19 गेंदों पर पूरे किए। उन्होंने कोई और नहीं, बल्कि आइपीएल के इतिहास व वर्तमान सत्र के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्रा चहल के ओवर में दो छक्के व दो चौके लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया। नारायण ने इससे पहले दिल्ली के विरुद्ध 39 गेंदों पर 85 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

रंग लाया गंभीर का भरोसा

 

सुनील नारायण ने पहली बार बिग बैश लीग में ओपनिंग की थी। आइपीएल में वे गौतम गंभीर के कहने पर आरंभिक बल्लेबाज बने। गंभीर तब टीम के कप्तान थे। शुरुआती कुछ मैचों में नारायण को सफलता मिली। 2018 में उन्होंने बल्ले से जौहर दिखाते हुए 189.89 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे, हालांकि बाद में वांछित नतीजे मिलने बंद हो गए तो बाद के कप्तानों ने उन्हें फिर से निचले स्तर पर धकेल दिया लेकिन वर्तमान सत्र में मेंटर बनकर टीम से जुड़ते ही गंभीर ने नारायण से फिर पारी की शुरुआत कराई, जिसका शानदार फल मिलने लगा है। नारायण कोलकाता के लिए 40 बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं।

रहस्यमय गेंदबाज से विस्फोटक बल्लेबाज

35 साल के नारायण 2012 में जब कोलकाता से जुड़े थे, तब रहस्यमय गेंदबाज के तौर पर मशहूर थे। 2012 व 2014 में गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम को आइपीएल का खिताब जिताने में गेंदबाज के तौर पर नारायण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन इस सत्र में नारायण गेंदबाज कम और बल्लेबाज अधिक नजर आ रहे हैं। नारायण कोलकाता के लिए शतक जड़ने वाले ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158) व वेंकटेश अय्यर (104) के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, हालांकि आइपीएल के इतिहास में वे ऐसे एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी मैच में शतक भी लगाया है और किसी मैच में पांच विकेट भी लिए हैं। इससे पहले नारायण का सर्वोच्च स्कोर 85 था।

ऐतिहासिक ईडन में इतिहास रचने से चूके चहल

 

राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्रा चहल ईडन में आइपीएल में अपने 200 विकेट पूरे नहीं कर पाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर का विकेट चटकाया तो लगा कि वे इसी ग्राउंड में इतिहास रच देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। चहल के अब 152 मैचों में 199 विकेट हो गए हैं। वे वर्तमान सत्र में सात मैचों में 12 विकेट चटकाकर गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान व कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट चटकाए।

 

Tag- KKR vs RR, Rajasthan Royals, Jos Buttler, Kolkata Knight Riders, Sunil Narine, Yuzvendra Chahal, Gautam Gambhir

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed