Ram Navami Procession Violence: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान फेंके गए बम, कई लोग घायल, भाजपा ने ममता को घेरा

कोलकाता, बीएनएम न्यूज : Ram Navami Procession Violence: पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर फिर हिंसा हुई। मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम रामनवमी शोभायात्रा पर बम फेंके गए। इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए, जिनमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज व हास्पिटल और अन्य घायलों को एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तनाव है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में केंद्रीय बल तैनात कर दिए हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस दौरान आसपास के कई घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट भी की गई।

पिछले वर्ष भी बंगाल में हुई थी हिंसा

 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी बंगाल में रामनवमी पर हिंसा की घटनाएं घटी थीं। उत्तर दिनाजपुर के दालखोला, हावड़ा के शिवपुर तथा हुगली के रिसड़ा व श्रीरामपुर में रामनवमी की शोभायात्राओं पर हमला हुआ था। इन घटनाओं में अनेक लोग जख्मी हुए थे। एनआइए इन घटनाओं की जांच कर रही है।

कई घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शक्तिपुर के अलावा जिले के माणिक्यहार इलाके में भी हमला किया गया। उपद्रवियों ने माणिक्यहार इलाके में कई घरों व दुकानों में आगजनी, लूटपाट भी की। शक्तिपुर में घर की छत से उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया। शोभायात्रा को निशाना बनाकर बम भी फेंके गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर शोभायात्रा पर हमला करने का आरोप लगा है।

भाजपा ने ममता को ठहराया जिम्मेदार

हिंसा की घटना के लिए भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रमुख तथा राज्य के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि हिंसा की इस घटना के लिए ममता बनर्जी का लोगों को उकसाने वाला भड़काऊ भाषण जिम्मेदार है, जो पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अपनी सभाओं में दे रही थीं। वही नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता की पुलिस एक बार फिर हिंसा पर काबू पाने में विफल रही है। सरेआम हिंदुओं पर हमला किया गया और उनकी पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

घटना की एनआइए जांच की मांग

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा की घटना की एनआइए जांच की मांग की है। वहीं दूसरी ओर मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज व हास्पिटल में घायलों को देखने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। अधीर पर एक भाजपा नेता को धक्का देने का आरोप है।

 

Tag- Lok Sabha elections 2024, West Bengal News, murshidabad Violence,
ram navami violence, Mamata Banerjee, Shaktipur Area, Manikyahar area

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed