Haryana News: निजी स्कूल संचालक ने गोली मारकर की आत्महत्या, खून निकलता देख बच्चों ने मचाया शोर, जानें क्या कारण आया सामने
नरेन्द्र सहारण, फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थित सीमा संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक एडवोकेट राघव बत्रा ने गुरुवार दोपहर को गाड़ी में खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान करके नागरिक अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और एडवोकेट और निजी स्कूल संचालक नागरिक अस्पताल पहुंचे।
आत्महत्या के पीछे परिवारिक विवाद
आत्महत्या के पीछे परिवारिक विवाद कारण बताया जा रहा है। राघव बत्रा विवाद के चलते मॉडल टाउन में अपने पिता से अलग अंजलि कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे। मामले के मुताबिक मॉडल टाउन हाल अंजलि कॉलोनी निवासी राघव बत्रा सुबह करीब 11 बजे अपनी गाड़ी लेकर घर से निकले थे।बताया जा रहा है कि दोपहर को बीघड़ रोड से मताना रोड की तरफ एक गाड़ी को बच्चों ने देखा और रुपये मांगने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे। गाड़ी के पास पहुंचे तो खून निकल रहा था। बच्चों ने शोर मचा दिया और काफी लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर शव का एक्सरे करवाया जा रहा है ताकि पता चल सके कि गोली शरीर के किस हिस्से में है।
मां-बाप व बहन समेत चार आरोपियों पर केस दर्ज
एडवोकेट राघव बत्रा द्वारा गोली मारकर सुसाइड करने के मामले में शहर पुलिस ने मृतक की पत्नी अंजलि कॉलोनी निवासी प्रियंका बत्रा के ब्यान पर आरोपी पिता वेद प्रकाश बत्रा, मां पुष्पा बत्रा, बहन शिल्पा और सुखविंद्र उर्फ शीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों द्वारा प्रताडि़त करने से तंग आकर सुसाइड किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामले के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में प्रियंका बत्रा ने बताया कि वह सीमा संस्कार स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थी। पति राघव बत्रा स्कूल डायरेक्टर थे। आरोप है कि ननद शिल्पा स्कूल में कामकाज संभालती थी और स्कूल सोसायटी की सदस्य थी। ससुर वेद प्रकाश बत्रा संस्कार शिक्षा संगठन के प्रधान और सास पुष्पा बत्रा सदस्य है।
बदनाम करने के लिए झूठी शिकायतें
सुखविंद्र उर्फ शीना अंजलि कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है और परिवार में उसकी दखलंदाजी ज्यादा होने के कारण मनमुटाव हो गया। आरोप है कि सुखविंद्र उर्फ शीना के कहने पर सास-ससुर और ननद लड़ाई-झगड़ा करते और बदनाम करने के लिए झूठी शिकायतें दी जाती थी और घर से निकाल दिया गया।
मार्च 2024 के सेशन के दौरान स्कूल से निकाल दिया
आरोप है कि सास पुष्पा बत्रा, ससुर वेद प्रकाश बत्रा, नंनद शिल्पा बत्रा ने सुखविंद्र उर्फ शीना के साथ षडयंत्र रचकर हमें सीमा संस्कार स्कूल से मार्च 2024 के सेशन के दौरान निकाल दिया। आरोप है कि धमकी दी गई कि स्कूल में दिखाई दिए तो झूठे केस में फंसा देंगे। इस कारण पति परेशान रहने लगे। आरोप है कि सास-ससुर और नंनद ने पति को मार्च 2024 में चल-अचल संपति और स्कूल से बेदखल कर दिया था। इसके चलते पति मानसिक रूप से परेशान होकर मताना रोड पर अपनी गाड़ी में लाईसेंसी रिवाल्वर से सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके शुक्रवार को नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया।
Tag- Haryana News, Private school operator committed suicide, Advocate Raghav Batra, Seema Sanskar Public School, Fatehabad News
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन