कनीना अनाज मंडी में गेहूं की दो दिनों से कोई खरीद नहीं और उठान एक दाने का भी नहीं, आढ़ती परेशान
नरेन्द्र सहारण, कनीना। कनीना की पुरानी अनाज मंडी गेहूं से भर चुकी है। 30 आढ़ती लगातार गेहूं की खरीद कर रहे हैं। सरकारी तौर पर 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। वेयरहाउस 10 अप्रैल से गेहूं और सरसों की खरीद कर रही है। जहां सरसों की खरीद कनीना की नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में चल रही है, जहां उठान भी जारी है। लेकिन गेहूं का उठान नहीं हो रहा है और न हीं खरीद हो रही है। इसके चलते कनीना में अनाज मंडी में गेहूं के ढेर लग गए हैं।
गेहूं की खरीद सरकारी तौर पर नहीं हो रही
एक और जहां आढ़ती परेशान हैं और वे बार-बार उच्च अधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं, वही वेयरहाउस के मैनेजर भी बार-बार उच्च अधिकारियों संपर्क में हैं, किंतु कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। मिली जानकारी अनुसार कनीना की पुरानी अनाज मंडी में अब तक जहां आढ़ती गेहूं की खरीद में मदद कर रहे हैं। गेहूं की खरीद सरकारी तौर पर नहीं हो रही है। मार्केट कमेटी किसानों के गेहूं के लिए खरीद के लिए गेट पास काट रही है । किसान गेहूं को लेकर आढ़तियों के पास पहुंच रहे हैं। आढ़तियों के पास तो इकट्ठे होते जा रहे हैं, किंतु इस अनाज को वेयरहाउस अभी तक नहीं खरीद रही है। जब वेयर हाउस इस गेट पास को अपने खाते में दर्ज करके जे-फार्म उपलब्ध करवाएगा, तब यह खरीद माना जाता है। बहरहाल, किसान आढतियों के पास गेहूं लगातार ला रहे हैं, किंतु वेयरहाउस खरीद नहीं रहा। इसके चलते चारों ओर गेहूं पड़ा नजर आता है। एक और मौसम बदलने से जहां आढ़ती परेशान है। उनके पास पर्याप्त मात्रा में तिरपाल भी नहीं है, जिससे इस गेहूं को ढका जा सके। मौसम विभाग ने वर्षा की संभावना जताई है जिसको लेकर के आढ़ती अधिक चिंतित है।
क्या कहते हैं आढ़ती
कनीना व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के उप-प्रधान रविंद्र बंसल का कहना है कि उन्होंने डीएम मनोज पाराशर नारनौल से संपर्क किया। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम तक अनाज उठाए जाने की बात कही थी, किंतु अभी तक एक दाना भी गेहूं का नहीं उठान हुआ है जिसके चलते उनकी चिंता की रेखाएं बढ़ रही है।
कई मंडियों की समस्या
खरीदे एजेंसी वेयरहाउस के मैनेजर सुरेंद्र सिंह से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि यह समस्या केवल कनीना अनाज मंडी की नहीं है, बल्कि कई मंडियों की है। गेहूं का उठान करके कहां ले जाया जाना है, अभी तक यह फाइनल नहीं हो पाया है। एफसीआइ अभी तक कोई आदेश जारी नहीं कर रही है। इसके चलते गेहूं का उठान नहीं हो पा रहा है। गेहूं के उठान का आदेश एफसीआइ को देना है। यदि एफसीआई का आदेश आता है तो तुरंत गेहूं का उठान कर दिया जाएगा। बहरहाल गेहूं के ढेर लग गये हैं। आढ़ती बेहद परेशान है कि गेहूं का क्या किया जाए।
कनीना अनाज मंडी में सरसों का उठान जारी है। अब तक 68000 बैग का उठान कर लिया गया है। 10 अप्रैल से वेयरहाउस सरसों की खरीद कर रहा है। अब तक 59000 क्विंटल से भी अधिक सरसों खरीदी जा चुकी है।
Tag- Haryana News, Rewari News, wheat purchase, Kanina grain market , Kanina Anaj Mandi
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन