GL public School Kanina: स्कूल बस हादसे के बाद जीएल स्कूल में बच्चे भेजने को लेकर असमंजस में अभिभावक
नरेन्द्र सहारण, कनीना। GL public School Kanina: 11 अपैल को उन्हाणी के समीप हुए सडक हादसे में मारे गए छह मासूम विद्यार्थियों की घटना के बाद स्कूल में बच्चों को भेजें या नहीं, इस बात को लेकर अभिभावक असमंजस में हैं। झाडली के अभिभावकों की ओर से नशेड़ी बस चालक के रवैये को लेकर स्कूल प्रबंधन को बार-बार शिकायतें की जा रही थी उसके बावजूद भी कोई सकारात्कम कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन खेडी के अभिभावकों ने अपने बच्चों को बस से उतार लिया था। नतीजतन ये बच्चें हताहत होने से बच गए। झाडली, धनौंदा व खरकडा बास के अभिभावक सतर्क नहीं हो पाए। इसके चलते इन गावों के बच्चे अधिक प्रभावित हुए। पूरा इलाका छह विद्यार्थियों की अकाल मौत से सहमा हुआ है। अधिकांश अभिभावक इस स्कूल में बच्चे भेजने से किनारा कर रहे हैं तो कुछ असमंजस के भंवर में फंसे हुए हैं। प्रशासक डीटीपी महावीर प्रसाद ने कहा कि स्टाफ विद्यालय में हाजिर हो रहा है, लेकिन बच्चे नहीं आ रहे हैं। बस सुविधा का भी अभाव माना जा रहा है।
पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद चेयरमैन को किया जाएगा कोर्ट में पेश
कनीना में कोसली रोड स्थित जीएल स्कूल बस हादसे के सप्ताहभर बाद पुलिस गिरफ्त में आए स्कूल संचालक एवं चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को पांच दिन के रिमांड के बाद पुलिस सोमवार को पुनः कोर्ट में पेश करेगी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने बस चालक सहित स्कूल के दस्तावेज व सीडीआर अपने कब्जे में ली है। डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढा को हादसे के सप्ताहभर बाद बव्वा,जिला रेवाडी से बीते को बुधवार सांय गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि बस चालक सेहलंग के धमेंद्र तथा जीएलपीएस स्कूल की प्राचार्या दीप्ती राव व जीएल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह को पुलिस ने पहले ही काबू कर लिया था। उसके बाद चालक के साथ बस में शराब पीने वाले हरीश,भूदेव,संदीप व नरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जा जा चुका है। स्कूल प्रबंधन के तीन सद्स्यों सहित कुल आठ व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। विद्यालय के एमडी सुभाष लोढा पुलिस पकड से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Mahendragarh School Bus Accident: बस हादसे का आरोपित जीएल स्कूल चेयरमैन पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
इसे भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: पुलिस ने प्रिंसिपल दीप्ति व सचिव होशियार को कोर्ट में किया पेश, 26 तक भेजा जेल
इसे भी पढ़ें: Haryana School Bus Accident : बस को चलाते-चलाते चालक करता था स्टंट, छात्रा ने सुनाई चालक के करतूतों की दास्तान
इसे भी पढ़ें: Haryana School Bus Accident: अदालत ने नहीं सुनी दलील, बस चालक, स्कूल प्रिंसिपल और संचालक की स्वीकृत की 5 दिन की रिमांड
Tag- Haryana News, Mahendra School Bus Accident, GL public school, Haryana School Bus Accident
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन