Haryana News: युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर दी जान, सरपंच, पंच, पंच के भाई व बेटे को बताया मौत का जिम्मेदार

नरेन्द्र सहारण, यमुनानगर : Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर के साढौरा क्षेत्र के टूंडे टपरियां निवासी साहिल ने प्रतापनगर क्षेत्र में लाल ढांग के समीप सोशल मीडिया पर लाइव होकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने सफीलपुर पंचायत सरपंच, पंच व पंच के बेटे व भाई पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात कही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। प्रतापनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मैं किसी बेकसूर को फंसाना नहीं चाहता

 

सोशल मीडिया पर लाइव होकर साहिल ने कहा कि 20 जनवरी सफीलपुर क्षेत्र में मुगलवाली रोड स्थित शराब ठेके पर झगड़ा हुआ था। जिसमें उसका दोस्त सफीलपुर गांव का पंचायत सदस्य सीताराम घायल हुआ था। उसे पीजीआई में उपचार दिया गया था। जिन लोगों ने उससे मारपीट की थी। वह उन्हें नहीं जानता था। उस समय उससे माजिद व अन्य लोगों के नाम पर केस दर्ज कराया गया था। जब उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि माजिद व अन्य लोग मारपीट में शामिल नहीं थे। सीताराम व अन्य पर उस माजिद व अन्य लोगों को फंसाने का दबाव दे रहे थे। मैं किसी बेकसूर को फंसाना नहीं चाहता था। मेरी मौत के जिम्मेवार सीताराम, उसका लड़का, भाई व गांव का सरपंच है।

सोशल मीडिया पर लाइव होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया

मारपीट के बाद से साहिल परेशान चल रहा था। मंगलवार सुबह वह बाइक लेकर घर से निकला। लाल ढांग के समीप उसने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। वहां से बाइक लेकर चल दिया। प्रताप नगर में फेजपुर के पास एक ढाबे के बाहर उसने अपनी बाइक खड़ी की और अंदर चला गया। ढाबे के अंदर जाकर वह उठ नहीं पाया।

बेसुध होकर वही गिर गया। ढाबा मालिक ने उसको हिलाया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद आसपास के लोग भी जुट गए। उसको लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी दौलतराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

साहिल की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज

टुंडे की टपरियां निवासी साहिल शर्मा का प्राइवेट काम था। उनके गांव व सफीलपुर की एक पंचायत है। 20 जनवरी को हुई मारपीट के बाद साढ़ौरा थाना पुलिस ने साहिल की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया था। तब उसने शिकायत में बताया था कि पंचायत सदस्य सीता राम उसका बचपन का दोस्त है। 20 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह सफीलपुर क्षेत्र में मुगलवाली रोड स्थित शराब ठेके के पास बनी दुकान से अंडे लेने गया था। वहां सीता राम पहले से मौजूद था। वह भी उसी समय सीता राम के साथ दुकान में बैठ गया था। कुछ समय के बाद वहां पर दो युवक आए। जिनकी सीताराम के साथ बहस हो गई थी। कुछ देर बाद तीन-चार युवक और आए।

आरोपियों ने उसपर व सीता राम पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में सीता राम के सिर में गंभीर चोट लगी थी। तब उसे पीजीआई में उपचार दिया गया था। 22 जनवरी को साढौरा थाना पुलिस ने साहिल की शिकायत पर माजिद को नामजद करते हुए कुछ अन्य पर केस दर्ज किया था। प्रतापनगर के थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। परिजनों के बयान लिए जा रहे है। बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

Tag- Haryana News, Youth commits suicide, live on social media, Yamunanagar News, Sahil Sharma

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed