Haryana Politics: नाराज कुलदीप को मनाने पहुंचे सीएम नायब सैनी, मुलाकात के बाद बिश्नोई कहा- पार्टी से नहीं है कोई नाराजगी

नरेन्द्र सहारण, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Haryana Politics: ऐसा कहा जा रहा था कि हिसार लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे हैं। यही कारण है कि वो और उनके बेटे हरियाणा में भाजपा का प्रचार नहीं कर रहे थे। ऐसे में उनको मनाने के लिए गुरुवार सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके आवास पर मिलने पहुंचे। यह मुलाकात दिल्ली में हुई है। इस दौरान उनके बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद थे।

मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं

मुलाकात के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि मुझे कुलदीप बिश्नोई ने अपने घर नाश्ते पर बुलाया था। भाजपा एक परिवार है। यहां किसी से कोई नाराज नहीं है। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। हिसार में भाजपा भारी मतों से जीतेगी। हिसार लोकसभा सीट से भाजपा ने मंत्री रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया है। कुलदीप विश्नोई भी हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे और वह पार्टी टिकट मांग रहे थे। हिसार से टिकट न मिलने पर उनके बेटे और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की थीं। वही कुलदीप विश्नोई ने हिसार लोकसभा में भाजपा के चुनाव प्रचार से दूरी भी बना ली थी।

कांग्रेस में जाने की थी खबरें

इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आने लगी थी कि कुलदीप बिश्नोई दोबारा से कांग्रेस में आ सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि वह दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इन खबरों को कुलदीप बिश्नोई ने खुद निराधार बताया था। कुलदीप बिश्नोई ने एक्स पर लिखा था कि कांग्रेस में जाने की जो खबरें उनके बारे में चल रही हैं वह भ्रामक व निराधार हैं। मैंने संघ परिवार और भाजपा का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है। आगे भी संघ परिवार व भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का जवाब, सोशल मीडिया पर कही ये बात

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: भजनलाल के परिवार के साथ हो गया बड़ा ‘खेला’, पहली बार चुनावी मैदान में नहीं बिश्नोई

Tag-Haryana Politics, Kuldeep Bishnoi, Bhavya Bishnoi, Nayab Saini cabinet, Hishar Loksabha, Bhajanlal family, Loksabha Election 2024

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed