Protests In PoK: प्रदर्शनों के बीच तंगहाल पाकिस्तान PoK को देगा 23 अरब का पैकेज, शहबाज शरीफ की घोषणा, मुजफ्फराबाद तक लांग मार्च कर रहे लोग

पीओके में चल रहा प्रदर्शन।

श्रीनगर, बीएनएम न्यूज : Protests In PoK: पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (Pok) में स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस प्रताड़ना, आटे की आसमान छूती कीमत और बिजली बिल में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ कश्मीरियों का प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। पाकिस्तानी सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए पाक रेंजरों को उतार दिया, लेकिन जब हालात काबू में आता नहीं दिखा तो पाकिस्तान की सरकार को क्षेत्र के लिए रुपये आवंटित करने पर मजबूर होना पड़ा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तत्काल 23 अरब रुपये आवंटित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन इससे भी कश्मीरियों का आक्रोश नहीं थमा।

संघर्ष में एक पुलिस अफसर की मौत, 78 घायल

आपको बता दें कि गुलाम जम्मू कश्मीर में शनिवार को पुलिस और कश्मीरी प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई है और 78 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। क्षेत्र में शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रशासन और आंदोलनकारियों में वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। शहबाज ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए 23 अरब रुपये आवंटित करने को मंजूरी दे दी। गुलाम जम्मू कश्मीर के कथित प्रधानमंत्री चौधरी अनवरुल हक ने बैठक समाप्त होने के बाद बिजली दरों में कटौती की घोषणा की, लेकिन आंदोलनकारी अभी भी सड़कों पर जमे हुए हैं। विरोध का नेतृत्व जम्मू कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) कर रही है।

मुजफ्फराबाद लांग मार्च निकाला गया

जेएएसी के नेतृत्व में कश्मीरियों ने सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद लांग मार्च निकाला गया। रावलकोट के एक प्रदर्शनकारी ने सरकार पर टालमटोल की तिकड़म अपनाने का आरोप लगाया। डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कोहाला-मुजफ्फराबाद रोड को कई स्थानों पर अवरुद्ध करके धरना दिया।40 किलोमीटर तक फैली यह सड़क कोहाला शहर को मुजफ्फराबाद से जोड़ती है।

बाजार, शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, परिवहन सेवाएं ठप

रिपोर्ट में कहा गया है कि चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। बाजार, शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जबकि परिवहन सेवाएं ठप हैं। शनिवार को प्रदर्शन के दौरान मीरपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने के बाद तथाकथित सरकार ने पाक रेंजर्स को बुलाया। दर्जनों लोगों को मुजफ्फराबाद में ही हिरासत में लिया गया है।

गुलाम जम्मू-कश्मीर लगातार बिगड़ रहे हैं हालात

बता दें कि गुलाम जम्मू-कश्मीर के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं और वहां न लोगों को खाने के लिए अनाज मिल पा रहा है और न ही पर्याप्त बिजली है। आंदोलकारियों का आरोप है कि बिजली गुलाम जम्मू-कश्मीर की पनबिजली परियोजनाओं से बन रही है और रोशन लाहौर और इस्लामाबाद हो रहे हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद हालात तेजी से बदले हैं और नियंत्रण रेखा तक सुविधाएं और सड़क व बिजली पहुंची। इस बदलाव को गुलाम जम्मू-कश्मीर के लोग भी देख रहे हैं। यही कारण है कि उनमें असंतोष बढ़ रहा है और पाकिस्तानी पुलिस व सेना उनके प्रदर्शन को दबाने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि नियंत्रण रेखा के उस पार हालात विस्फोटक हो रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: गुलाम जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों पर एस जयशंकर ने कहा, PoK का भारत में होगा विलय

Tag- Pok Protests, Protests In PoK, Pakistan News, Economic package for PoK, Shahbaz Sharif, Muzaffarabad News, Mirpur News

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed