Jaunpur News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया जन संवाद, कहा- अफवाहों से बचें

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः बदलापुर विधानसभा के महराजगंज के राय रतन बहादुर सिंह आईटीआई कॉलेज में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पति भाजपा नेता विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में जन संवाद का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह का माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।
सांसद धनंजय सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों जगह बहुत ही मजबूत अच्छी और पारदर्शी निर्णय लेने वाली सरकार काम कर रही है। संविधान को लेकर उन्होंने कहा कि संविधान को न कोई बदला है न बदलेगा।
कहा कि सभी युवा साथी अपने अपने बूथ पर 25 मई को ईमानदारी के साथ शत-प्रतिशत मतदान करे। अफवाहों की तरफ ध्यान न देकर भाजपा को वोट देकर विजयी बनाएं। कहा कि न्याय पालिका पर भरोसा है हम जल्द ही क्लीन चिट होकर निकलेंगे। कहा देश में राष्ट्र हित में एक कानून होना चाहिए जिसका समर्थन हम लोग करेंगे। कार्य क्रम का संचालन दिव्य प्रकाश सिंह, अध्यक्षता हरिश्चंद्र द्विवेदी ने किया।
जौनपुर: धनंजय सिंह ने किया बीजेपी का समर्थन ।#LokSabhaElections2024 #LokSabhaElections2024 #Dhananjaysingh #Jaunpur #kripashankarsingh pic.twitter.com/LycNpbXbdt
— Ulta Chasma Uc (@ultachasmauc) May 14, 2024
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला अमित शाह से की थी मुलाकात
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले धनंजय सिंह का भाजपा को समर्थन का ऐलान के बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों की मानें तो श्रीकला रेड्डी अब भाजपा में शामिल हो गई हैं। बता दें कि जौनपुर से भाजपा ने कृपाशंकर सिंह और सपा ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा से वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव मैदान में हैं। इस सीट पर 25 मई को वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने किया सियासी तंज, बोले- राहुल और अखिलेश बच्चा, हम हैं उनके चच्चा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन