Lok Sabha Election 2024: यूपी में छठे चरण की 14 सीटों पर आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार, 25 मई को होगा मतदान
लखनऊ, बीएनएम न्यूज : लोकसभा चुनाव में छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों और गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार का शोरगुल गुरुवार शाम छह बजे थम जाएगा। छठे चरण में जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज और आजमगढ़ सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा। इन सभी 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं।
25 मई को छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें हरियाणा में सबसे ज्यादा 223 और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी रण में हैं।
जौनपुर में 14 तो मछलीशहर में 12 प्रत्याशी मैदान में
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में नौ सीटें भाजपा, चार बसपा और एक सपा की झोली में गई थी। आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में भाजपा ने यह सीट सपा से छीन ली थी। वर्तमान में भाजपा दस सीटों पर काबिज है। छठे चरण में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार प्रतापगढ़ में हैं, जबकि सबसे कम छह डुमरियागंज में। वहीं, फूलपुर में 15, इलाहाबाद और जौनपुर में 14-14, श्रावस्ती व मछलीशहर में 12-12, संत कबीर नगर में 11, भदोही में 10, सुलतानपुर, बस्ती व आजमगढ़ में नौ-नौ, अंबेडकरनगर में आठ और लालगंज सीट से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
लोकसभा क्षेत्र में बाहरी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों पर प्रतिबंध
इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2,70,69,874 मतदाता करेंगे। इनमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1256 थर्ड जेंडर हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने से पूर्व के 48 घंटे की अवधि (23 मई शाम छह बजे) में सभी 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा जी द्वारा चुनाव के सम्बन्ध में रेडियो सिटी लखनऊ के “यूपी से हैं” कार्यक्रम में विशेष संवाद।#5thPhase #ECI #Elections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #IVote4Sure #MainHoonNaa #Ek_Vote_Desh_K_Liye@ecisveep @SpokespersonECI pic.twitter.com/kUJ8QI1c8g
— CEO UP #IVote4Sure (@ceoup) May 22, 2024
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
यह भी पढ़ेंः जेठ धर्मेंद्र यादव के खिलाफ आजमगढ़ में आज रोड शो करेंगी अपर्णा यादव
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन