पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने किया समर्थन तो अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार

फवाद चौधरी और अरविंद केजरीवाल।

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Delhi Lokbsabha Election: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक्स किए एक पोस्ट से दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई। हालांकि केजरीवाल ने तत्काल चौधरी को एक्स पर पोस्ट कर नसीहत दे डाली। दिल्ली में मतदान के दौरान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री द्वारा केजरीवाल का समर्थन करने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।

चुनाव हमारा आंतरिक मामला है

केजरीवाल ने शनिवार को परिवार के साथ मतदान का फोटो इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था कि मैंने आज परिवार के साथ वोट डाला है। मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है। इस पर फवाद चौधरी ने लिखा, शांति और सद्भावना की ताकतें नफरत और उग्रवाद करने वाली ताकतों को परास्त करें। केजरीवाल ने इसका तुरंत जवाब देते हुए लिखा, चौधरी साहब मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके एक्स पोस्ट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिए। केजरीवाल ने लिखा कि भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप नहीं चाहिए। भारत इस तरह के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।

आप और कांग्रेस को मिल रहा पाकिस्तान में समर्थन

उधर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप और कांग्रेस को भारत की जगह पाकिस्तान में समर्थन मिल रहा है। भाजपा कहती रही है कि आप और केजरीवाल का आतंकी संगठनों, अन्य प्रतिबंधित संगठनों और देश के दुश्मनों के साथ संबंध हैं। नियम का उल्लंघन कर इस पार्टी को विदेश से फंड मिल रहा है। इस तरह के पोस्ट एक समुदाय विशेष को कांग्रेस व आप के लिए समर्थन में वोट करने के लिए किया जा रहा है। आप की राजनीतिक जमीन खिसक गई है इसलिए अब पाकिस्तान के माध्यम से एक समुदाय का समर्थन पाना चाहती है। चौधरी फवाद इससे पहले भी 11 मई को अंतरिम जमानत पर केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर उनके समर्थन में उन्होंने पोस्ट किया था। इस तरह के पोस्ट एक समुदाय विशेष को कांग्रेस और आप के लिए समर्थन में वोट करने के लिए किया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, भारत के दुश्मनों और केजरीवाल के बीच संबंध की सच्चाई सामने आ गई है। भाजपा के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, पाकिस्तान केजरीवाल का समर्थन क्यों कर रहा है और उनके लिए अधिक शक्तियां क्यों चाहता है? यह गंभीर प्रश्न है।

केजरीवाल सिर्फ विरोध का दिखावा कर रहे

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, भारत के दुश्मनों और केजरीवाल के बीच संबंध की सच्चाई सामने आ गई है। आइएनडीआइ गठबंधन की आत्मा कहां है, लोग जान गए हैं। यही वजह है कि कांग्रेस और आप ने सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हमलों पर संदेह किया था। केजरीवाल सिर्फ विरोध का दिखावा कर रहे हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed