आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया इन दो खिलाड़ियों का रहेगा टी-20 विश्व कप में दबदबा
दुबई, एजेंसी: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि दो जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजों में और ट्रेविस हेड का बल्लेबाजी में दबदबा रहेगा, जिन्होंने आइपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने 13 मैच में 20 विकेट झटके जबकि पांच बार की चैंपियन का 17 चरण में प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जबकि आस्ट्रेलिया के हेड ने 15 मैच में 567 रन बनाए।
बेहतरीन गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह
पोंटिंग ने कहा, ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन गेंदबाज है और कई वर्षों से योगदान कर रहा है। उसने आइपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वह नई गेंद को स्विंग कर सकते हैं, सीम अप कर सकते हैं। लेकिन आइपीएल के अंत में उसका इकनोमी रेट सात रन प्रति ओवर से कम था।’
काफी साहसिक क्रिकेट खेल रहे हैं ट्रेविस हेड
पोंटिंग ने कहा, ‘सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी के लिए मेरी भविष्यवाणी ट्रेविस हेड के लिए होगी। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में जितना भी सफेद गेंद और लाल गेंद का क्रिकेट खेला है, वो उच्च स्तर का रहा है। मुझे लगता है कि वह इस समय काफी साहसिक क्रिकेट खेल रहे हैं।’
अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर उतरे चयनकर्ता
पोर्ट आफ स्पेन: खिलाड़ियों की कमी के कारण आस्ट्रेलिया को नामीबिया के विरुद्ध टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैच में मुख्य चयनकर्ता जार्ज बैली और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों को मैदान पर उतराना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम ने आसान जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों को स्वदेश में ब्रेक दिया गया
दो महीने लंबे आइपीएल में हिस्सा लेने के बाद पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को स्वदेश में ब्रेक दिया गया है और ऐसे में मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान बैली तथा मुख्य कोच मैकडोनाल्ड को क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। बैली और मैकडोनाल्ड के अलावा 46 वर्ष के क्षेत्ररक्षण कोच आंद्रे बोरोवेच को भी क्षेत्ररक्षण के लिए आना पड़ा।
आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर की 21 गेंद में अविजित 54 रन की पारी के अलावा फिट हो चुके जोश हेजलवुड (दो विकेट) तथा लेग स्पिनर एडम जांपा (तीन विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी से सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने नामीबिया के 119 रन के लक्ष्य को 10 ओवर शेष रहते प्राप्त कर लिया। आस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। मार्श और हेजलवुड जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो मैकडोनाल्ड और 49 वर्ष के बल्लेबाजी कोच ब्रेड हाज को मैदान पर आना पड़ा। तीन महीने में अपना पहला मैच खेलने वाले हेजलवुड अच्छी लय में दिखे। हेजलवुड ने कहा, ‘बेशक हमारे पास पूरे खिलाड़ी नहीं थे लेकिन जो खिलाड़ी खेले उनमें से संभवत: कुछ को बड़े ब्रेक के बाद मैच खेलने की जरूरत थी।’ आस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान कमिंस, हेड और स्टार्क चेन्नई में रविवार को हुए आइपीएल फाइनल का हिस्सा थे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन