Arunachal Pradesh Election Result: अरुणाचल में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की वापसी, सिक्किम में एसकेएम को बढ़त

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः Arunachal Pradesh and Sikkim Election Result Updates: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना सुबह छह बजे से शुरू हो गई। अरुणाचल में सत्तारूढ़ भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी। वहीं, 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है और विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करना चाहती है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवार हैं। एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) हैं।

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 38 सीटों पर आगे

अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 55 सीटों के रुझान आ गए हैं। जिसमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

सिक्किम में बहुमत के आंकड़ों से काफी आगे निकली SKM

सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने रुझानों में जबरदस्त बढ़त बना रखी है. पार्टी के 30 सीटों पर आगे चलने के बाद समर्थकों ने खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया है। बता दें कि सिक्किम में 32 विभानसभा सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 17 सीटों की जरूरत होती है. एसकेएम रुझानों में इस जादुई आंकड़े से काफी आगे चल रही है।

फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया अपनी सीट से पिछड़े

बारफुंग सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्शल दोरजी भूटिया से 2500 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं।

अरुणाचल में BJP के कौन से उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं?

अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के नाम यहां दिए गए हैं ।

– मुक्तो सीट से पेमा खांडू

– बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू

– ईटानगर सीट से तेची कासो

– सागली सीट से रातू तेकची

– जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा

– ताली सीट से जिक्को ताके

– तालिहा साीट से न्यातो दुकाम

– रोइंग सीट से मुच्चू मीठी

– हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल

– चोउखोम सीट से चौना मीन

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed