ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व इंजीनियर को उम्रकैद की सजा, पाकिस्तान को देता था खुफिया सूचनाएं

नागपुर, एजेंसी : स्थानीय अदालत ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने और खुफिया जानकारी देने का दोषी ठहराते हुए सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। निशांत अग्रवाल को 14 वर्ष का सश्रम कारावास भी भुगतना होगा और उस पर तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एमवी देशपांडे ने अपने आदेश में कहा कि अग्रवाल को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-235 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-66 (एफ) और शासकीय गोपनीयता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत किए गए अपराध के लिए दोषी करार दिया जाता है।

मिसाइल केंद्र में तकनीकी अनुसंधान प्रभाग में कार्यरत था निशांत

विशेष लोक अभियोजक ज्योति वजानी ने बताया कि अदालत ने शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत अग्रवाल को उम्रकैद और 14 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई और तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अग्रवाल नागपुर स्थित कंपनी के मिसाइल केंद्र में तकनीकी अनुसंधान प्रभाग में कार्यरत था और उसे 2018 में सैन्य खुफिया प्रभाग और उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था।

आइएसआइ को संवेदनशील तकनीकी जानकारी देने का दोषी

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व अभियंता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शासकीय गोपनीयता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अग्रवाल चार साल से ब्रह्मोस के मिसाइल केंद्र में कार्यरत था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को संवेदनशील तकनीकी जानकारी देने का दोषी है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के मिलिट्री इंडस्ट्रियल कंसोर्टियम का संयुक्त उद्यम है। अग्रवाल को बांबे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने पिछले साल अप्रैल में जमानत दे दी थी।

अग्रवाल फेसबुक पर नेहा शर्मा और पूजा रंजन अकाउंट्स से चैट करता था

मिलिट्री इटेलिजेंस और यूपी-महाराष्ट्र की एटीएस ने जॉइंट ऑपरेशन में निशांत को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि वह फेसबुक पर नेहा शर्मा और पूजा रंजन नाम के दो अकाउंट्स से चैट किया करता था। दोनों अकाउंट्स को पाकिस्तानी खुफिया एजेंट हैंडल कर रहे थे। निशांत के अलावा एक और इंजीनियर पर सेना नजर रख रही थी। इसके बाद निशांत को गिरफ्तार किया गया था।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed