अमूल, मदर डेयरी के बाद वेरका ने भी रेट बढ़ाए, हरियाणा और पंजाब में दूध 2 रुपए महंगा, अब इतने रुपये लीटर मिलेगा दूध

Amul Mother Dairy

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के मतदान के तुरंत बाद अचानक दूध के दामों में वृद्धि हुई है। उपभोक्ताओं पर दोहरी मार पड़ी है। एक दूध के दाम की मार पड़ी है, वहीं पूरे देश में टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। हरियाणा समेत देशभर में अमूल और मदर डेयरी के सभी श्रेणियों का दूध प्रति लीटर के हिसाब से 2 रुपए महंगा हो गया है। वहीं पंजाब में अमूल के साथ मिल्क फेड के वेरका ने भी दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। रेट बढ़ने का मुख्य कारण बढ़ती गर्मी को माना जा रहा है। पंजाब में अमूल और वेरका के अलावा मदर डेयरी का दूध भी बिकता है। आपको बता दें कि वेरका, पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (मिल्कफेड) का ब्रांड है। वहीं हरियाणा में अमूल के साथ सरकारी वीटा के अलावा दूसरी कंपनियों का दूध सप्लाई होता है।

अमूल दूध में उत्पादन लागत बढ़ने के कारण बढ़ोतरी

अमूल की तरफ से कहा गया है कि ऑपरेशन और उत्पादन लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि एमआरपी में 3-4% की इजाफा होगा। अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा था कि पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी सदस्य यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में 2022 की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।

खरीद लागत में बढ़ोतरी

वेरका अधिकारियों के अनुसार समय को देखते हुए 2 रुपए प्रति किलो के अनुसार दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है। कीमत में बढ़ोतरी गर्मी के मौसम के दौरान खरीद लागत में बढ़ोतरी के कारण हुई है। तीव्र गर्मी के कारण दूध उत्पादन में गिरावट आती है, जिसके परिणामस्वरूप कच्चे दूध की लागत बढ़ जाती है। लस्सी, दही और आइसक्रीम के पुराने रेट ही रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वेरका ने भी फरवरी 2023 में बढ़ाए थे रेट

वेरका ने भी पंजाब में 3 फरवरी 2023 को दूध के रेट में बढ़ोतरी की थी। एक लीटर दूध की कीमत 60 रुपए से 66 रुपए कर दी गई थी। एक लीटर स्टैंडर्ड मिल्क की कीमत 57 रुपए से 60 रुपए की गई थी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed