UP Election Result 2024 : लखनऊ में सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, जमकर हुई मारपीट

लखनऊ, बीएनएम: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। लखनऊ रमाबाई अंबेडकर मैदान में हो रहे मतगणना स्थल पर मारपीट की खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी समर्थक आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान एक युवक की सिर फूट गया।

बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। घटना में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता का सिर फट गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों शांत कराया। वोटों का मार्जिन कम होने के चलते और लगातार आ रहे रुझान को लेकर मारपीट होने की बात सामने आ रही है।

उधर रुझानों से सपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। लखनऊ सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई।

अब तक 20 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह लगभग 24 हजार वोटों से आगे हैं। वहीं मोहनलालगंज सीट से सपा के आरके चौधरी करीब 63 हजार वोटों की बढ़त बनाए हैं।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed