रिश्वतखोर कानूनगो गिरफ्तार, इंतकाल दाखिल करने के नाम पर मांगी थी 14 हजार की रिश्वत

नरेन्द्र सहारण कैथल हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में कैथल जिले में भी एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा राजौंद तहसील में कार्यरत एक कानूनगो को 14000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

कैथल में अम्बाला एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर विरेंदर सिंह ने बताया कि उनके पास गांव रोहेड़ा निवासी सुमित जागलान अधिवक्ता की शिकायत आई थी कि इंतकाल की एवज में कानूनगो रणधीर सिंह उसके जानबूझकर चक्कर कटवा रहा और आखिर में उससे 14000 की डिमांड करने लगा। कानूनगो से परेशान होकर इसकी शिकायत अम्बाला के एंट्री करप्शन ब्यूरो कार्यालय में दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने अपनी टीम के साथ राजौद उपतहसील से कानूनगो रणधीर सिंह को सुमित जागलान से 14000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

You may have missed