Gurugram News: बंधवाड़ी में कूड़े के ढेर में दबने से क्रेन चालक की हुई मौत, राजबब्बर ने की सख्त टिप्पणी

Rajbabbar In Bandhwadi

राजबब्बर समेत कांग्रेस नेताओं ने बंधवाड़ी लैंडफिल का दौरा किया।

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurugram News: गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल पर पोकलेन चालक कूड़े के ढेर में दब गया। चालक करीब पांच मिनट तक कूढ़े के ढेर में दबा रहा था। वहां पर काम कर रहे कर्मियों ने उन्हें वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी रोबी यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। इस मामले में मृतक के स्वजन की तरफ से पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी गई है।

कूड़े का ढेर चालक के ऊपर गिर गया

 

नगर निगम की तरफ से बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर प्राइवेट एजेंसी से कूड़े का निस्तारण करवाया जा रहा है। सोमवार शाम को करीब चार बजे कूड़े के पहाड़ पर एक पोकलेन मशीन कूड़े के ढेर को एक तरफ लगा रही थी। उसी दौरान चालक को पोकलेन मशीन के नीचे कुछ गड़बड़ी दिखाई दी तो वह वहां से उतरकर नीचे जांच कर रहे थे। उसी दौरान अचानक से कूड़े का ढेर उनके ऊपर गिर गया। वहां पर काम कर रहे अन्य कर्मियों उन्हें बाहर निकालने में जुट गए। वहां से निकालने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

स्वजन ने पुलिस को नहीं दी कोई शिकायत

 

ग्वाल पहाड़ी चौकी इंचार्ज एसआइ बलराम ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। स्वजन को वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दिखाई गई थी। स्वजन की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी शिकायत नहीं दी गई है।

हादसे से बेखबर जिम्मेदार

 

बंधवाड़ी लैंडफिल में कूड़े से दबने से मौत के मामले में जब अधिकारी से उनकी सुरक्षा मानकों को लेकर नगर निगम (स्वच्छ भारत मिशन) के एक्सईएन निजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी संज्ञान में नहीं आया है। अगर उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो बंधवाड़ी लैंडफिल पर कूड़ा निस्तारण का काम कर रह एजेंसी को सुरक्षा मानकों की पालना करने के लिए एक निर्देश जारी कर दिया जाएगा। कूड़े के ढेर में दबकर मौत होने पर भी अधिकारी सुरक्षा मानकों का पालना करने के लिए सिर्फ निर्देश ही जारी करने की बात कह रहे हैं। कोई भी ऐसा ठोस कदम उठाने की बात नहीं कह रहे जिससे भविष्य में किसी भी व्यक्ति जान न जाए। अगर ऐसा कोई हादसा हो तुरंत ही चिकित्सकीय सहायता दी जा सके।

बंधवाड़ी लैंडफिल हादसा नहीं हत्या है: राज बब्बर

कांग्रेस नेता एवं गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने शुक्रवार को बंधवाड़ी लैंडफिल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बंधवाड़ी के ग्रामीणों से भी मुलाकात की और कूड़े के पहाड़ से हो रही परेशानियों के बारे में पूछा।

बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे कर्मचारी

राज बब्बर ने कहा कि बंधवाड़ी में सोमवार को कूड़े के नीचे दबने से एक आपरेटर की मौत हुई है, यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है, क्योंकि यहां पर कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे हैं। इनकी सुरक्षा के लिए संसाधन तक मुहैया नहीं कराए गए हैं। कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान न रखकर भ्रष्टाचार कर रही है और सीधे रूप से लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

धांधली में नेता और प्रशासन दोनों लिप्त

राज बब्बर ने कहा कि बंधवाड़ी लैंडफिल पर करोड़ों रुपये की धांधली की जा रही है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने यहां पर कूड़ा डालने पर रोक लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद कूड़ा डालकर पहाड़ बनाया जा रहा है। इस धांधली में नेता और प्रशासन दोनों लिप्त हैं। पांच गांवों के भूजल की रिपोर्ट भी ठीक नहीं आई है। आसपास के लोग कूड़े के कारण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके कारण कैंसर भी हो रहा है। अगर सही तरीके से कूड़ा प्रबंधन किया होता तो कूड़े का पहाड़ खड़ा न होता। उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल राव, डा. शमशुद्दीन, पंकज डावर एवं महेश घोड़ारोप भी मौजूद थे।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed