Haryana Politics: हरियाणा में बंसीलाल परिवार आमने-सामने होने के आसार, किरण चौधरी के खिलाफ भतीजे की टिकट दावेदारी

Kiran Chaudhary Anirudh Chaudhary

किरण चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी।

नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Haryana Politics: लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 3 लाल परिवारों के भाजपा में आने के बाद परिवार आमने-सामने होने के आसार बढ़ गए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान हिसार में चौधरी देवीलाल का परिवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। अब विधानसभा चुनाव में यही हालात बंसीलाल परिवार के साथ होने जा रही है। हरियाणा में लाल मतलब भजनलाल, चौधरी देवीलाल और बंसीलाल माना जाता है

किरण चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी के बीच मुकाबला

बंसीलाल की बहू और सुरेंद्र चौधरी की पत्नी किरण चौधरी चार दशक तक कांग्रेस रहने के बाद भाजपा में आ गई हैं। वह वर्तमान में भिवानी के तोशाम से कांग्रेस विधायक हैं। अब बंसीलाल के पोते और महेंद्र चौधरी के बेटे अनिरुद्ध चौधरी ने यहां से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी ठोंक दी है। ऐसे में यहां पर किरण चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी के बीच मुकाबला लगभग तय माना जा रहा है।

अनिरुद्ध चौधरी बोले, मैं दावा पेश करूंगा

इस बारे में अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि मैं तोशाम क्षेत्र में पिछले 2 साल से काम कर रहा हूं। दादा बंसीलाल भी यहीं से चुनाव लड़ते थे। अब चाची (किरण चौधरी) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है तो मैं इस सीट के लिए अपना दावा पेश करूंगा। टिकट का फैसला तो कांग्रेस पार्टी को लेना है। हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर महीने में चुनाव होने हैं।

सिरसा में कुमारी सैलजा के लिए प्रचार किया। जहां रणजीत चौटाला को हार का सामना पड़ा। आदमपुर क्षेत्र में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले कम वोट मिले। इसे लेकर रणजीत चौटाला ने कुलदीप विश्नोई पर आरोप लगाए थे।

 

भजनलाल परिवार भी विरोधी पार्टियों में

पूर्व सीएम भजनलाल का परिवार भी अब एक साथ में नहीं है। भजनलाल के बड़े बेटे कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य विश्नोई इस वक्त भाजपा में हैं। उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से भाजपा विधायक हैं। इसके उलट उनके छोटे भाई चंद्रमोहन बिश्नोई कांग्रेस में हैं। वे कांग्रेस से डिप्टी सीएम रह चुके हैं।

लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के लिए प्रचार किया था। वहीं चंद्रमोहन ने सिरसा में कुमारी सैलजा के लिए प्रचार किया। जहां रणजीत चौटाला को हार का सामना पड़ा। आदमपुर क्षेत्र में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले कम वोट मिले। इसे लेकर रणजीत चौटाला ने कुलदीप विश्नोई पर आरोप लगाए थे।

हिसार में आमने-सामने हुआ देवीलाल परिवार

हिसार लोकसभा सीट पर भाजपा ने देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया। वहीं जजपा ने चौधरी देवीलाल की पौत्रवधू नैना चौटाला को और इनेलो ने दूसरी पौत्रवधू सुनैना चौटाला को उम्मीदवार बनाया। हालांकि इस चुनाव में तीनों को ही हार मिली।

इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी 570424 वोट लेकर 63381 के अंतर से जीत गए। रणजीत चौटाला जहां 507043 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं 22032 वोट पाने वाली नैना चौटाला और 22303 वोट पाने वाली सुनैना चौटाला की जमानत जब्त हो गई।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed